दक्षिण पूर्व रेलवे ने शुरू किया हटिया-गोरखपुर दिवाली स्पेशल ट्रेन का परिचालन
दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने रेल यात्रियों को त्योहारों के समय अपने घर वापस लौटने के लिए एक तौहफा दिया है। झारखण्ड से बिहार होते हुए उत्तर प्रदेश के लिए रेलवे ने दिवाली स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया है। इस ट्रेन का परिचालन हटिया से गोरखपुर वाया गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-डीडीयू-वाराणसी के रास्ते होगा।
बिहार, झारखण्ड एवं यूपी के इस रूट पर रहने वाले लोगों के लिए दशहरा, दिवाली एवं छठ पूजा से ठीक पहले अपने घर वापस लौटने हेतु यह ट्रेन एक शानदार विकल्प है। इस ट्रेन का परिचालन 8 अक्टूबर से हटिया से गोरखपुर एवं 9 अक्टूबर से गोरखपुर से हटिया के लिए शुरू हो चूका है।
08187/08188 हटिया-गोरखपुर-हटिया दिवाली स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 08187 हटिया-गोरखपुर दिवाली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 8 अक्टूबर से 5 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को रात्रि 11:45 बजे हटिया से होगा और अगले दिन शाम 5:20 बजे यह ट्रेन गोरखपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन सुबह 8:06 बजे डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
जबकि ट्रेन संख्या 08188 गोरखपुर-हटिया दिवाली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 9 अक्टूबर से 6 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को शाम 7:30 बजे गोरखपुर से होगा और अगले दिन सुबह 11:50 बजे यह ट्रेन हटिया पहुंचेगी। यह ट्रेन सुबह 3:40 बजे डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
यह ट्रेन पूरी तरीके से वातानुकूलित रहेगी यानि यह ट्रेन एसी स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए 10 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के कोच है व इसके अतिरिक्त एक पैंट्री कार एवं दो जनरेटर कार है
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में रांची, मूरी, बरकाकाना, डालटनगंज, गढ़वा रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, मऊ, बेलथरा रोड व देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।
स्थानीय लोगों ने ट्विटर पर रेलवे से इस ट्रेन को नियमित रूप से परिचालन करने मांग की
रेलवे द्वारा इस ट्रेन के परिचालन हेतु अधिसूचना को देख स्थानीय लोगों में काफी ख़ुशी का माहौल है। लेकिन काफी लोगों ने ट्विटर पर रेलवे को टैग करते हुए निराशा भी जाहिर किया कि इस ट्रेन में एसी कोच के साथ-साथ स्लीपर एवं जेनेरल कोच को भी लगाना चाहिए जिससे सभी वर्ग के लोग इस ट्रेन में सफर कर सकें।
इसके साथ साथ ट्विटर यूज़र्स ने इस ट्रेन को सिर्फ दिवाली स्पेशल ट्रेन के रूप में नहीं बल्कि इसका परिचालन इस रूट पर नियमित रूप से करने का सुझाव भी रेल मंत्रालय एवं रेलवे जोन को टैग करते हुए दिया।
अगर इस ट्रेन में स्लीपर एवं जेनेरल कोच को जोड़कर इसका परिचालन इस रूट पर किया जाता है तो यह एक सुपरहिट ट्रेन साबित हो सकती है क्योंकि डेहरी ऑन सोन-बरकाकाना रूट पर गोरखपुर से आने/जाने के लिए कोई भी डायरेक्ट ट्रेन मौजूद नहीं है। इसके साथ ही यह झारखण्ड, बिहार एवं यूपी के लोगों के लिए आवागमन हेतु शानदार तौहफा भी साबित हो सकता है।
इस खबर को भी पढ़ें:- पटना-सिंगरौली ट्रेन का परिचालन अब डेहरी के बजाय सोननगर से होगा, लोगों में आक्रोश
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter