साधारण बोर्ड की बैठक में डेहरी विधायक ने शहर के विभिन्न समस्याओं को किया उजागर

साधारण बोर्ड की बैठक में डेहरी विधायक ने शहर के विभिन्न समस्याओं को किया उजागर

आज दिनांक 14 जून को डेहरी डालमियानगर नगर परिषद कार्यालय में साधारण बोर्ड की बैठक को आयोजित किया गया था| आज की इस बैठक में अपने डेहरी शहर के विभिन्न समस्याओं एवं विकास के मुद्दों पर चर्चा की गई|

इसी बैठक में डेहरी विधायक फते बहादुर सिंह ने क्रमवार तरीके से शहर से जुड़े 17 समस्याओं को डेहरी डालमियानगर नगर परिषद के समक्ष रखा और इसके समाधान हेतु नगर परिषद से मांग किया|

डेहरी विधायक ने बैठक में निम्नलिखित 17 समस्याओं एवं विकास से जुड़े कार्यों को बोर्ड के समक्ष रखा

1.नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत कर्पूरी चौक, सदर चौक, गाँधी चौक, स्टेशन रोड में डॉ रागिनी सिन्हा अस्पताल के नजदीक, पाली पुल के नजदीक एवं डालमियानगर बाजार में पुरुष एवं महिलाओं के लिए डिजिटल यूरिनल (मूत्रालय) की व्यवस्था की जाए|

2.नगर परिषद क्षेत्र में बंद पड़े सभी लाइटों की तत्काल मरम्मत्त की जाए|

3.नगर परिषद क्षेत्र के मथुरी पुल (रेलवे अंडरपास) में जलजमाव की समस्या का तत्काल निवारण किया जाए|

4.कैनाल रोड अंडरपास के उत्तर एवं दक्षिण में सड़क एवं स्लैप सहित नाली का निर्माण किया जाए एवं बुद्ध विहार होटल के सामने से स्टेशन रोड जाने वाली रोड को लेवल किया जाए|

5.माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिस सड़क का निर्माण हो चूका है पुनः उस रोड का निर्माण उसी लेवल में कराया जाए|

6.बरसात के पूर्व सभी मुख्य नालों की सफाई की जाए ताकि शहरवासियों को जलजमाव से मुक्ति मिल सकें|

7.NGO के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र की साफ़ सफाई की जा रही है जिससे शहर के आम लोग सहित जनप्रतिनिधि संतुष्ट नहीं है इसलिए इनके कार्य की समीक्षा कर उचित निर्णय लिया जाए|

phate-bahadur-singh-in-nagar-parishad-meeting
डेहरी नगर परिषद में साधारण बैठक के दौरान 1.डेहरी विधायक फते बहादुर सिंह 2.ईओ कुमार ऋत्विक 3.मुख्य पार्षद विशाखा सिंह

8.नल जल योजना से शहरवासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि पाइप बिछाने के क्रम में शहर के मुख्य मार्गों पर खुदाई कर छोड़ दिया जा रहा है जिससे आवागमन बाधित होने के साथ साथ दुर्घटनाएं भी हो रही है | अतः इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए|

9.डालमियानगर एकता चौक पर जल जमाव के कारण आमलोगों को काफी परेशानी होती है इसलिए इस पर तत्काल विचार किया जाए|

10.मौनिया बिगहा चौक को छोटा किया गया है, चौक छोटा होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है| अतः उसे तत्काल प्रभाव से रोड बनाया जाए ताकि कोई घटना ना हो सकें|

11.नगर परिषद क्षेत्र के सभी महापुरुषों की प्रतिमा का सौंदर्यीकरण किया जाए|

12.नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत सभी फुटपाथी दुकानदारों के लिए तत्काल वेंडर जोन की व्यवस्था की जाए|

13.नगर परिषद क्षेत्र में साईन बोर्ड का नामकरण किस आधार पर किया गया है?

14.हनुमान मंदिर से सटे कचौड़ी गली में नाली टूट जाने के कारण जलजामव से लोगों को काफी परेशानी हो रही है|

15.नगर परिषद से यह भी पूछा गया कि किन किन जगहों पर चलंत शौचालय की व्यवस्था है और उस पर प्रति माह कितनी राशि खर्च की जा रही है|?

16.नगर परिषद के अंतर्गत सभी शमशान घाटों पर लाइट सहित शेड बनवाया जाए|

17. वार्ड नंबर 7 में जलजमाव की भारी समस्या बनी हुई है जिसके कारण वहां के लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है| अतः इस समस्या का तकाल निवारण किया जाए|

अब देखना होगा कि डेहरी डालमियानगर नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा इन सभी समस्याओं के समाधान हेतु कब से कार्यवाई शुरू किया जाता है|

Also Read:- डेहरी : झारखंड से आनंद विहार के लिए शुरू होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

One thought on “साधारण बोर्ड की बैठक में डेहरी विधायक ने शहर के विभिन्न समस्याओं को किया उजागर

  1. विधायक जी अपने स्तर से क्या कराएंगे। अभी तक तो कुछ काम नजर नहीं आया?रेल कारखाना,झूला वनस्पति, औधोगिक क्षेत्र में दो दर्जन छोटी फैक्ट्री, टेक्स्टाइल हब बनाने, जिला बनाने, दर्जनों गांवों में सड़क, स्कूल, अस्पताल व्यवस्था यह भी तो करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *