पटना-सिंगरौली ट्रेन का परिचालन अब डेहरी के बजाय सोननगर से होगा, लोगों में आक्रोश

पटना-सिंगरौली ट्रेन का परिचालन अब डेहरी के बजाय सोननगर से होगा, लोगों में आक्रोश

रेलवे बोर्ड ने डेहरी ऑन सोन के रेल यात्रियों को एक बार फिर से बड़ा झटका दिया है। पलामू लिंक एक्सप्रेस का परिचालन अब अलग अलग ट्रेनों के रूप में होगा यानि अब पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस और पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन दो अलग-अलग ट्रेनों के रूप में अलग-अलग समय पर होगा। वर्तमान समय में यह ट्रेन पलामू लिंक एक्सप्रेस के रूप में चल रही है।

ट्रेन संख्या 03347/48 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस का परिचालन पहले की तरह ही निर्धारित समय पर होता रहेगा। लेकिन 03349/50 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन अब नए समय पर होगा और सबसे बड़ी खबर यह है कि इस ट्रेन का लोको रिवर्सल (इंजन का बदलाव) सोन नगर रेलवे स्टेशन से होगा यानि यह ट्रेन अब डेहरी ऑन सोन नहीं आएगी और यह ट्रेन सोन नगर से ही गया जं/गढ़वा जं की ओर प्रस्थान करेगी।

आपको बता दें कि डेहरी ऑन सोन से चोपन, रेणुकूट एवं सिंगरौली जाने के लिए यह एकमात्र ट्रेन है। इस ट्रेन के डेहरी ऑन सोन नहीं आने से डेहरी अनुमंडल समेत रोहतास जिले के लाखों लोगों की आबादी पर गहरा असर पड़ेगा और डेहरी से सिंगरौली के बीच सीधा रेल सम्पर्क भी टूट जाएगा। रेलवे बोर्ड के इस निर्णय के कारण डेहरी स्टेशन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों में काफी ज्यादा निराशा है।

12 अक्टूबर से टूट जाएगा डेहरी ऑन सोन से सिंगरौली का संपर्क

ट्रेन संख्या 03350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन डेहरी ऑन सोन के बजाय सोन नगर से होगा। जबकि ट्रेन संख्या 03349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस का परिचालन 13 अक्टूबर से सोन नगर से शुरू हो जाएगा।

11 अक्टूबर को बरकाकाना से पलामू एक्सप्रेस का परिचालन सिर्फ 12 कोच के साथ पहले की तरह डेहरी ऑन सोन के रास्ते होगा जबकि पटना से यही ट्रेन 12 अक्टूबर को पहली बार पलामू लिंक के बजाय सिर्फ पलामू एक्सप्रेस के रूप में चलेगी।

सिंगरौली के साथ-साथ पटना जाने के लिए डेहरी के लोगों को मिल सकता है एक और विकल्प

अगर पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन डेहरी ऑन सोन होकर किया जाएगा तो इससे डेहरी के लोगों को सुबह में भभुआ-पटना इंटरसिटी के अतिरिक्त एक और ट्रेन का विकल्प सुबह लगभग 8:40 बजे उप्लब्ध रहेगा। जिससे डेहरी से राजधानी पटना जाने वाले रेल यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

क्या डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन के यात्रियों को मिल पाएगी सिंगरौली आने/जाने की सुविधा?

डेहरी की आम जनता के लिए जनप्रतिनिधियों की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है यह देखना भी काफी दिलचस्प होगा। अगर वर्तमान समय की बात करें तो पिछले कुछ बर्षों में डेहरी स्टेशन से गुजरने वाली कोई भी नयी ट्रेनों का ठहराव नहीं हो पाया है जिसके कारण डेहरी के स्थानीय लोगों में आक्रोश और निराशा व्याप्त है।

स्थानीय लोगों का मानना है कि डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर ना तो सुविधाएँ दी जा रही है नाहि नयी ट्रेनों का ठहराव दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जो ट्रेन पहले से डेहरी ऑन सोन से होकर चलती आ रही है उसका भी विस्तार कर डेहरी के लोगों को नयी ट्रेन और सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है। रेलवे के इस रवैये के कारण डेहरी के लोग अपने आप को काफी उपेक्षित महसूस कर कर रहें है।

अब डेहरी के जनप्रतिनिधि इस मामले में क्या कदम उठाएंगे यह तो वक़्त ही बताएगा।

इससे पहले भी रेलवे द्वारा इस तरीके का निर्णय लिया गया था लेकिन स्थानीय लोगों की जागरूकता की वजह से रेलवे ने अपना निर्णय वापस ले लिया था। उस समय स्थानीय निवासी एवं डेहरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व उम्मीदवार शिव गाँधी ने आम लोगों के साथ स्टेशन परिसर में धरना प्रदर्शन भी किया था। जिसके बाद तत्कालीन सांसद उपेंद्र कुशवाहा जी के पहल पर पलामू एक्सप्रेस वापस डेहरी ऑन सोन से चलनी शुरू हो गई थी।

इस खबर को भी पढ़ें:- हाई-टेक कंट्रोल रूम से होगा डेहरी-डालमियानगर शहर के साफ़-सफाई का निरीक्षण

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *