डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड होते हुए चलेगी गोरखपुर-हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन

डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड होते हुए चलेगी गोरखपुर-हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन

दिवाली एवं महपर्व छठ पूजा के दौरान रेल यात्रियों के भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए रेलवे ने गोरखपुर से वाराणसी-डीडीयू-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-बरकाकाना होते हुए हटिया तक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करने निर्णय लिया है। दोनों दिशाओं में इस ट्रेन का परिचालन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के तौर पर दो-दो ट्रिप के लिए होगा।

ट्रेन संख्या 08025 हटिया-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन

08025 हटिया-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर और 17 नवंबर को शक्रवार के दिन हटिया रेलवे स्टेशन से रात्रि 11:45 बजे प्रस्थान करेगी और अपने निर्धारित ठहराव पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 8:06 बजे डेहरी ऑन सोन पहुँचेगी। इसके पश्चात यह ट्रेन अपने गंतव्य गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर शाम 5:20 बजे पहुँचेगी।

गोमतीनगर से डेहरी होते हुए भुवनेश्वर के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 08026 गोरखपुर-हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन

08026 गोरखपुर-हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर और 18 नवंबर को शनिवार के दिन गोरखपुर रेलवे स्टेशन से शाम 7:30 बजे प्रस्थान करेगी और अपने निर्धारित ठहराव पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 3:40 बजे डेहरी ऑन सोन पहुँचेगी। इसके पश्चात यह ट्रेन अपने गंतव्य हटिया रेलवे स्टेशन पर सुबह 11:50 बजे पहुँचेगी।

डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन

हटिया-गोरखपुर-हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन का ठहराव

इस ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में देवरिया सदर, बेल्थरा रोड, मऊ, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गढ़वा रोड, डालटनगंज, लातेहार, बरकाकाना, मुरी और राँची जंक्शन पर होगा।

आसनसोल-धनबाद-गया-डेहरी ऑन सोन के रास्ते आनंद विहार के लिए चलेगी पूजा स्पशेल ट्रेन

ट्रेन की कोच संरचना

इस ट्रेन की कोच संरचना कुछ इस प्रकार है:- तृतीया वातानुकूलित कोच-1, शयनयान-11, जनरल-10 और एसएलआर-2 समेत कुल 24 डिब्बें होंगे।

फिलहाल इस ट्रेन में टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू नहीं हुई है। लेकिन बहुत जल्द टिकट बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। लेटेस्ट अपडेट के लिए नीचे दिए हुए फेसबुक पेज को फॉलो कर लें।

अपडेट:- 08025 हटिया-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में टिकट बुकिंग की सुविधा दिनांक 8 नवंबर सुबह 8 बजे से शुरू कर दी है है।

दिवाली एवं छठ पूजा के लिए डेहरी होते हुए चलेगी नई दिल्ली-गया स्पेशल ट्रेन

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *