हाई-टेक कंट्रोल रूम से होगा डेहरी-डालमियानगर शहर के साफ़-सफाई का निरीक्षण

हाई-टेक कंट्रोल रूम से होगा डेहरी-डालमियानगर शहर के साफ़-सफाई का निरीक्षण

डेहरी-डालमियानगर नगर परिषद ने गाँधी जयंती के अवसर पर डेहरी-डालमियानगर के शहरवासियों को शानदार तौहफा दिया है। बीते कल 2 अक्टूबर को नगर परिषद कार्यालय के प्रांगण में कई योजनाओं का शुभारम्भ किया गया। ज्ञात हो कि गत वर्ष डेहरी डालमियानगर नगर परिषद ने पुरे बिहार में सबसे स्वच्छ शहर का ख़िताब अपने नाम किया था। इसलिए इस बार भी स्वच्छता अभियान पर सबसे अधिक ध्यान दिया गया है।

अब पुरे डेहरी-डालमियानगर शहर के साफ़-सफाई के लिए करीबन 25 वाहन मौजूद रहेंगे। जिसमें से कुछ वाहन हाई टेक सुविधा से भी लैस है। इन सभी वाहनों को बीते शाम नगर परिषद की सभापति विशाखा सिंह एवं उप सभापति बिन्दा देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन सभी गाड़ियों का प्रयोग प्रत्येक वार्ड में घर-घर जाकर गीला एवं सूखा कूड़ा उठाने के लिए किया जाएगा। इसके अतिरिक्त नगर परिषद विशेष रूप से कुछ वाहनों का प्रयोग शादी-विवाह व अन्य कार्यक्रमों वाले स्थान से कूड़ा उठाने के लिए करेगी।

डेहरी डालमियानगर नगर परिषद का कार्यालय भवन

इस मौके पर डेहरी-डालमियानगर नगर परिषद की सभापति विशाखा सिंह ने बताया कि स्वच्छता के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है। इसके अतिरिक्त स्वच्छता के मामले में डेहरी शहर को देश भर में टॉप-10 की सूचि में लाकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास जारी है।

उन्होंने बताया कि डेहरी -डालमियानगर के विकास में किसी प्रकार की गन्दी राजीनीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विशाखा सिंह ने आम लोगों से अनुरोध किया कि शहर को साफ़ सुथरा रखने में नगर परिषद की मदद करें और अपने शहर के गौरव को बढ़ाने में अपना सहयोग दें।

अब डेहरी-डालमियानगर नगर परिषद के हाई-टेक कंट्रोल रुम से होगी पुरे शहर के साफ़-सफाई की मॉनिटरिंग

डेहरी डालमियानगर नगर परिषद के कार्यालय भवन में हाई-टेक कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम में तमाम प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएँ मौजूद है। इस कंट्रोल रूम से वाहनों में लगे जीपीएस की मदद से प्रत्येक घर से कूड़ा उठाने वालों के ऊपर नजर रखी जायेगी और शहरवासियों के कॉल करने पर उनके घर से कूड़ा उठाने की सुविधा भी मौजूद रहेगी। इसका उद्घाटन भी बीते शाम नगर परिषद के सभापति विशाखा सिंह के द्वारा किया गया।

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने बताया कि बहुत जल्द वार्ड के अनुसार लैंडलाइन नंबर जारी किया जाएगा। यदि आपके घर तक कूड़ा उठाने वाला वाहन नहीं जा रहा है तब आप उस नंबर पर कॉल करके कूड़ा उठाने वाले वाहन को अपने घर तक बुला पायेंगे।

वार्ड संख्या 1 से 13, 14 से 26 एवं 27 से 39 के लिए तीन अलग-अलग लैंडलाइन नंबर जारी किया जाएगा।

डेहरी-डालमियानगर नगर परिषद का हाई-टेक कंट्रोल रुम

उन्होंने बताया कि डेहरी डालमियानगर नगर परिषद पुरे बिहार का पहला नगर परिषद बन गया है जहाँ हाई टेक कंट्रोल रूम की सुविधा मौजूद है। इसके लिए नगर परिषद ने काफी मेहनत किया है।

इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने डेहरी नगर परिषद का डाक्यूमेंट्री फिल्म का लोकार्पण भी किया।

काफी कम समय के कार्यकाल में कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने डेहरी-डालमियानगर शहर को महानगरों के तर्ज पर विकसित करने के लिए मास्टरप्लान को तैयार किया है जिसकी झलक अब आमलोगों को धीरे-धीरे नजर आने लगी है। आगामी कुछ समय में अन्य योजनाओं को भी आम नागरिकों के लिए लागू किया जाएगा।

रामारानी चौक का किया गया सौंदर्यीकरण, फव्वारे और रंग बिरंगे रौशनी में हुआ गाँधी प्रतिमा का अनावरण

डेहरी शहर के रामारानी चौक पर स्तिथ गाँधी प्रतिमा सहित पुरे चौक का सौंदर्यीकरण किया गया है। इस चौक पर फव्वारे एवं रंग बिरंगे लाइट की व्यवस्था भी की गई है। इसका उद्घाटन भी बीते शाम सभापति विशाखा सिंह के द्वारा किया गया। पहले के मुकाबले अब रामारानी चौक बिलकुल नए और खूबसूरत रूप में बदल गया है।

नगर परिषद के अधिकरियों के मुताबिक आने वाले कुछ समय में शहर के अन्य चौक-चौराहों पर स्तिथ सभी महान प्रतिमाओं का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

कार्यक्रम स्थल पर मौजूद आमलोगों ने नगर परिषद के इस कार्य की प्रसंशा भी की और नगर परिषद द्वारा लॉन्च किए गए योजना को सराहनीय बताया।

इस खबर को भी पढ़ें:- पटना-सिंगरौली ट्रेन का परिचालन अब डेहरी के बजाय सोननगर से होगा, लोगों में आक्रोश

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *