डेहरी स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव व यात्री सुविधाओं हेतु टीम डेहरियंस ने किया धरना प्रदर्शन

डेहरी स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव व यात्री सुविधाओं हेतु टीम डेहरियंस ने किया धरना प्रदर्शन

भारतीय रेलवे के पक्षपात रवैये से नाराज एवं आक्रोशित डेहरी की युवा टीम डेहरियन्स एवं कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के संयुक्त तत्वाधान में डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। रेलवे बोर्ड द्वारा एक के बाद एक ऐसा निर्णय लिया जा रहा है जिससे डेहरी स्टेशन स्टेशन पर यात्रियों को लगातार कई सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है।

विगत कई वर्षों से पलामू एक्सप्रेस के साथ सिंगरौली पटना लिंक एक्सप्रेस का परिचालन डेहरी ऑन सोन तक होता आ रहा है। लेकिन पिछले दिनों रेलवे बोर्ड के द्वारा डेहरी के लोगों के हित के खिलाफ निर्णय लिया गया और 03349/50 पटना सिंगरौली लिंक को पलामू एक्सप्रेस से अलग कर इसका परिचालन डेहरी के बजाय सोन नगर से शुरू कर दिया गया।

डेहरी ऑन सोन के स्थानीय लोगों का मानना है कि यह डेहरी के लोगों के हित के खिलाफ है और यह एक बेतुका व बेवकूफी भरा निर्णय है। स्थानीय लोगों का मानना यह भी है कि इस ट्रेन का परिचालन सोन नगर से करके कुछ लोग राजनितिक द्वेष के कारण डेहरी स्टेशन के राजस्व में कमी लाना चाहते है। वहीँ टीम डेहरियंस के सस्दय आर के सिंह ने बताया कि डेहरी के स्थानीय सांसद, विधायक समेत तमाम जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के कारण भी डेहरी स्टेशन की अवहेलना लगातार कई वर्षों से की जा रही है।

जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता बनी डेहरी स्टेशन के विकास में बाधा

ध्यान दने वाली बात यह है कि काराकाट सांसद अभी तक के अपने वर्तमान कार्यकाल में एक भी नयी ट्रेनों का ठहराव डेहरी स्टेशन सुनिश्चित कराने में सफल नहीं हो पाए है। आम लोगों को ऐसा महसूस होता है कि उनके जीवन की सबसे बड़ी भूल यही है कि उन्होंने ऐसे निष्क्रिय नेता को अपना सांसद चुन लिया है जो अपने क्षेत्र के जनता को सुविधा दिलाने में पूरी तरीके से असमर्थ है ।

जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के कारण ही आज डेहरी के युवाओं को अपने शहर के लिए आवाज उठानी पड़ रही है। टीम डेहरियंस के सभी सदस्यों का कहना है कि डेहरी स्टेशन पर कोई भी नई सुविधाएँ देने के बजाय यहाँ पर मौजूद मुलभुत सुविधाओं एवं ट्रेनों के ठहराव को छीना जा रहा है।

आजादी के पहले से डेहरी रेलवे स्टेशन गया-डीडीयू रेलखंड पर सबसे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन रहा है। इसके बावजूद आज स्तिथि यह है कि प्लेटफॉर्म संख्या 1 को छोड़कर सभी प्लेटफार्म की सतह रेलवे के मानक सतह से काफी नीचे है। जिसके कारण आए दिन यात्रियों को अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेन पर चढ़ना व उतरना पड़ता है।

पिछले कुछ समय से इसी कारणवश प्रतिवर्ष करीबन एक दर्जन से अधिक लोगों को अपनी जान गवानी पड़ती है। लेकिन इसके बावजूद रेलवे द्वारा कोई उचित व्यवस्था आज तक नहीं किया जा सका है।

निम्नलिखित ट्रेनों के ठहराव व विभिन्न यात्री सुविधाओं हेतु टीम डेहरियंस व कैट ने स्टेशन परिसर में किया धरना प्रदर्शन

कैट (CAIT) व टीम डेहरियंस के संयुक्त प्रयास से दिनांक 17/10/2021 को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें मुख्य मांग यह कि पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस को वापस डेहरी ऑन सोन से परिचालन किया जाए।

इसके अतिरिक्त 75271/72 आरा-सासाराम डेमू ट्रेन का विस्तार डेहरी स्टेशन तक किया जाए, 08639/40 आरा-राँची साप्ताहिक का ठहराव, 02357/58 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस का ठहराव, 02349/50 गोड्डा-नई दिल्ली हमसफ़र एक्सप्रेस का ठहराव, 01427/28 पुणे-जसीडीह का ठहराव एवं 02937/38 हावड़ा-गाँधीधाम गरबा एक्सप्रेस का ठहराव डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर करने हेतु मांग की गई है।

वहीं डेहरी स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी ज्ञापन तैयार किया गया जिसमें मुख्य मांग कुछ इस प्रकार है:-

डेहरी रेलवे स्टेशन पर प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जाए। टिकट खिड़कियों की संख्या में वृद्धि कर पुराने व जर्जर टिकट घर का विस्तार किया जाए। इसके साथ साथ डालमियानगर के तरफ टिकट घर सह प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जाए। स्टेशन के पश्चिम दिशा में यात्री शेड नहीं होने से यात्रियों को गर्मी में धूप एवम बरसात के समय बारिश की मार झेलनी पड़ती है। अतः डेहरी स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर पर्याप्त मात्रा में यात्री शेड लगाया जाए। डीडीयू मंडल के अन्य स्टेशन पर 100 फीट का राष्ट्रीय ध्वज लगाया जा चुका है अतः इसे डेहरी स्टेशन परिसर में लगाया जाए। महिलाओं, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग समेत तमाम यात्रियों के लिए सभी प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट व एस्केलेटर की व्यवस्था की जाए।

डेहरी स्टेशन परिसर में रेल अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई

नहीं चलेगी आँख मिचौली, लेके रहेंगे पटना सिंगरौली

टीम डेहरियंस

डेहरी की है यही पुकार , नहीं सहेंगे डेहरी स्टेशन का बहिष्कार

टीम डेहरियंस

रेलवे बोर्ड, रेल प्रबंधक डीडीयू, रेल महाप्रबंधक हाजीपुर समेत तमाम रेल अधिकारीयों के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई इसके बाद पोस्टर बैनर के साथ सभी सदस्य स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय की नारेबाजी करते हुए गए और स्टेशन प्रबंधक को डेहरी स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव व सुविधा हेतु ज्ञापन सौंपा गया।

आज के इस शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन में कैट, शाहाबाद अध्यक्ष बबल कश्यप, टीम डेहरियन्स के सदस्य पवन मिश्रा, राहुल चौधरी, सोनू गुप्ता, इंद्रजीत कुमार, आर के सिंह, आकाश कुमार, आतेश कुमार, आदर्श राज कुशवाहा, दीपक कुशवाहा, धनंजय जी, अमित कुमार, रवि बहादुर, निरंजन जी समेत अन्य लोग मौजूद रहें। इसके अतिरिक्त वर्चुअल तौर पर चन्दन कुमार, अंजय कुमार, संजय श्रीवास्तव, सुमित कुमार, संतोष कुमार मौजूद थे।

इन अतिरिक्त मौके पर डेहरी-डालमियानगर शहर के कई लोगों ने इस धरना-प्रदर्शन में अपना सहयोग दिया।

इस खबर को भी पढ़ें:- पटना-सिंगरौली ट्रेन का परिचालन अब डेहरी के बजाय सोननगर से होगा, लोगों में आक्रोश

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *