गुरपा में मालगाड़ी पलटने के कारण रेल परिचालन हुआ बाधित, डेहरी से कई ट्रेन हुई डायवर्ट

गुरपा में मालगाड़ी पलटने के कारण रेल परिचालन हुआ बाधित, डेहरी से कई ट्रेन हुई डायवर्ट

गया-कोडरमा रेलखंड के गुरपा रेलवे स्टेशन के पास कोयले से लदी मालगाड़ी पलटने के कारण ग्रैंड कॉर्ड रेल खंड के अप और डाउन लाइन पर रेल परिचालन बाधित है। जानकारी के मुताबिक कोयले से लदी मालगाड़ी को हजारीबाग से दादरी ले जाया जा रहा था। लेकिन गया जंक्शन पहुंचने के ठीक पहले गुरपा स्टेशन पर सुबह करीबन 6:24 बजे मालगाड़ी के लगभग 53 डिब्बें बेपटरी हो गई और ट्रैक सहित मालगाड़ी के डिब्बें क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि इस घटना में हताहत की कोई खबर नहीं है।

इसके बाद दिनांक 26.10.2022 को इस रेलखंड से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन कर अन्य ट्रेनों के रूट में बदलाव कर परिचालन किया जा रहा है।

घटनास्थल पर गया, बरवाडीह, गोमो एवम धनबाद की राहत यान और अधिकारियों की टीम पहुंच चुकी है।

आंशिक समापन होने वाली ट्रेनों की सूची

1. 13305 धनबाद – डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो जंक्शन में किया गया। वहीं ट्रेन संख्या 13006 डेहरी ऑन सोन-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस आज रद्द रहेगी।

2. 13553 आसनसोल – वाराणसी मेमू एक्सप्रेस का आंशिक समापन धनबाद जंक्शन में किया गया।

3. 13554 वाराणसी – आसनसोल मेमू एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया जंक्शन में किया गया।

विभिन्न ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया

1. 18625 पूर्णिया कोर्ट – हटिया एक्सप्रेस का परिचालन गया – डेहरी ऑन सोन – गढ़वा रोड – टोरी – लोहरदगा – रांची के रास्ते किया जाएगा।

2. 12865 पटना – रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन गया – डेहरी ऑन सोन – गढ़वा रोड – टोरी के रास्ते किया जाएगा।

3. 12801 पुरी – नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का परिचालन राजाबेरा – भंडारीडीह – गढ़वा रोड – डेहरी ऑन सोन के रास्ते किया जाएगा।

4. 12802 नई दिल्ली – पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का परिचालन डेहरी ऑन सोन – गढ़वा रोड – बरकाकाना – मुरी के रास्ते किया जाएगा।

5. 13151 कोलकाता – जम्मू तवी एक्सप्रेस का परिचालन आसनसोल – झाझा – पटना – डीडीयू के रास्ते किया जाएगा।

6. 12381 हावड़ा – नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस का परिचालन आसनसोल – झाझा – पटना – डीडीयू के रास्ते किया जाएगा।

7. 12175 हावड़ा – ग्वालियर चम्बल एक्सप्रेस का परिचालन आसनसोल – झाझा – पटना – डीडीयू के रास्ते किया जाएगा।

8. 12817 हटिया – आनंद विहार झारखण्ड एक्सप्रेस का परिचालन मूरी – बरकाकाना – गढ़वा रोड – डेहरी ऑन सोन के रास्ते किया जाएगा।

9. 20839 राँची – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन गढ़वा रोड – डेहरी ऑन सोन के रास्ते किया जाएगा।

10. 13307 धनबाद – फ़िरोज़पुर कैंट गंगा सतलज एक्सप्रेस धनबाद – सीतारामपुर – पटना – डीडीयू के बीच परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।

11. 12866 रांची – पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन टोरी – गढ़वा रोड – डेहरी ऑन सोन – गया के रास्ते किया जाएगा।

धनबाद मंडल के अंतर्गत गुरपा में मालगाड़ी के अवपथन के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा हेतु जारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर:-

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन :
● 05412-272260
● 9794849461

गया जंक्शन :
● 7070096337

धनबाद – 8102928627
गोमो – 9471191511
कोडरमा – 9334837103

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *