नई दिल्ली से डेहरी होते हुए गया जं के लिए 17 अक्टूबर से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली से डेहरी होते हुए गया जं के लिए 17 अक्टूबर से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

दीपावली और छठ महापर्व का त्यौहार मनाने के लिए नई दिल्ली से बिहार लौटने वाले रेल यात्रियों की कतार काफी लंबी है। लेकिन सभी ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी ज्यादा होने के कारण रेल यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है।

इसी क्रम में रेल यात्रियों के परेशानी को देखते हुए रेलवे द्वारा नई दिल्ली से गया जंक्शन के लिए अक्टूबर माह में पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा। रेलवे बोर्ड द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है और रेलवे टिकट काउंटर व ऑनलाइन टिकट पोर्टल पर इस ट्रेन के लिए बुकिंग की सुविधा भी आज से शुरू कर दी गई है।

इस ट्रेन का परिचालन नई दिल्ली – कानपुर सेंट्रल – प्रयागराज जं – पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं – डेहरी ऑन सोन के रास्ते गया जंक्शन तक होगा।

इस ट्रेन के परिचालन से डेहरी ऑन सोन के अतिरिक्त डेहरी – गढ़वा रोड – डालटनगंज – बरकाकाना रूट के रेल यात्रियों को भी काफी फायदा होगा। नई दिल्ली से डेहरी पहुँचने के बाद अन्य पैसेंजर/एक्सप्रेस ट्रेनों के माध्यम से झारखण्ड के गढ़वा एवं पलामू जिले के लोग भी आसानी से अपने घर तक पहुँच पाएंगे।

गया जंक्शन

01678 नई दिल्ली – गया पूजा स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली से गया जंक्शन के लिए 17 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को इस पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा।

यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 8:10 बजे खुलेगी और निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए रात्रि 11:10 बजे डेहरी ऑन सोन पहुँचेगी और अपने गंतव्य स्थान गया जंक्शन पर मध्य रात्रि 12:30 बजे पहुंचेगी।

01677 गया – नई दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन

गया जंक्शन से नई दिल्ली के लिए यह ट्रेन 18 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को चलेगी।

गया जंक्शन से यह ट्रेन सुबह 7 बजे प्रस्थान करेगी और अपने पहले ठहराव डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर सुबह 8:08 बजे पहुंचेगी। इसके बाद निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए यह ट्रेन रात्रि 11:35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

दोनों दिशाओं में इस ट्रेन का ठहराव गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं, डीडीयू जं, भभुआ रोड, सासाराम और डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर होगा।

इस ट्रेन का कोच कंपोजिशन कुछ इस प्रकार है:- 7 शयनयान कोच, 11 जनरल कोच और 2 गार्ड कम लगेज वैन के साथ कुल 20 कोच है।

वर्तमान समय में दिवाली और छठ पूजा से पहले डीडीयू – डेहरी ऑन सोन – गया रूट के लिए एकमात्र यही ट्रेन है जिसमें स्लीपर क्लास में लगभग 600 से 800 सीटें खाली है अन्यथा अन्य ट्रेनों में काफी लंबी वेटिंग लिस्ट है जिसमें टिकट कन्फर्म हो पाना लगभग नामुमकिन है।

ऑनलाइन टिकट पोर्टल आईआरसीटीसी या फिर रेलवे टिकट काउंटर पर जाकर आप इस ट्रेन के लिए टिकट बुक कर सकते है।

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *