नॉन इंटरलॉकिंग के कारण डेहरी-बरकाकाना रूट की कई ट्रेनें हुई रद्द

नॉन इंटरलॉकिंग के कारण डेहरी-बरकाकाना रूट की कई ट्रेनें हुई रद्द

धनबाद मंडल के गढ़वा रोड, तोलरा एवं रजहरा स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। इस वजह से डेहरी-बरकाकाना रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनें आगामी कुछ दिनों तक प्रभावित रहेंगी। इस रेलमार्ग से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है वहीं डेहरी से खुलने वाली पैसेंजर ट्रेनों का आंशिक समापन किया जाएगा।

रद्द की जाने वाली ट्रेनें

03359/03360 बरकाकाना-वाराणसी-बरकाकाना स्पेशल 15 से 30 दिसंबर तक रद्द रहेगी।

18635 रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस 14 से 29 दिसंबर तक रद्द रहेगी।

18636 सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस 15 से 30 दिसंबर तक रद्द रहेगी।

13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस 23 से 28 दिसंबर तक रद्द रहेगी।

13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस 24 से 29 दिसंबर तक रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तित की जाने वाली ट्रेनें

दिनांक 14 दिसंबर से 27 दिसंबर तक रांची/संबलपुर से खुलने वाली 18611/18311 रांची/संबलपुर-बनारस एक्सप्रेस का परिचालन मुरी-बोकारो स्टील सिटी-गोमो-गया-डेहरी ऑन सोन के रास्ते किया जाएगा।

दिनांक 14 से 27 दिसंबर तक बनारस से खुलने वाली 18612/18312 बनारस-रांची/संबलपुर एक्सप्रेस का परिचालन डेहरी ऑन सोन-गया-गोमो-बोकारो स्टील सिटी-मुरी के रास्ते किया जाएगा।

आंशिक समापन की जाने वाली ट्रेनें

दिनांक 15.12.2022 से 29.12.2022 तक बरकाकाना से प्रस्थान करने वाली 03341 बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन बरवाडीह में होगा।

दिनांक 15.12.2022 से 29.12.2022 तक डेहरी ऑन सोन से प्रस्थान करने वाली 03342 डेहरी ऑन सोन-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल बरवाडीह से प्रस्थान करेगी।

इसके अतिरिक्त गढ़वा रोड-चोपन-चुनार के रास्ते चलने वाली अन्य ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर चुनार-पं दीन दयाल उपाध्याय-गया-गोमो के रास्ते परिचालन किया जाएगा।

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *