बबल कश्यप ने डेहरी में अधूरे पार्क का कार्य पूरा करने व चिड़ियाघर खोलने की मांग
डेहरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स व कैट, शाहाबाद (CAIT, Shahabad) अध्यक्ष बबल कश्यप ने राजधानी पटना में वन, पर्यावरण मंत्री नीरज बबलू से डेहरी के एनिकट में अर्धनिर्मित ईको पार्क को जल्द से जल्द पूरा करने एवम डेहरी अनुमंडल में वन विभाग के जमीन पर चिड़ियाघर खोलने की मांग की है।
बबल कश्यप ने पर्यावरण मंत्री को बताया कि यदि उपरोक्त कार्यों को पूरा किया जाता है तो इससे डेहरी अनुमंडल क्षेत्र में पर्यटन एवम रोजगार की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। जिससे इस क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा।
कैट अध्यक्ष ने बताया कि एनिकट क्षेत्र में शहर के लोग सुबह शाम टहलने के लिए जाते है लेकिन अधर में लटके ईको पार्क की स्तिथि को देख शहर के लोग काफी ज्यादा निराश है।
कैट अध्यक्ष द्वारा इन सभी बातों को सुनने के बाद पर्यावरण मंत्री नीरज बबलू ने तीव्र संज्ञान लेते हुए रोहतास डीएफओ से दूरभाष पर बातचीत किया और ईको पार्क के लंबित कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
डेहरी अनुमंडल क्षेत्र में चिड़ियाघर खोलने की संभावनाओं का जायजा लेंगे पर्यावरण मंत्री नीरज बबलू
वहीं चिड़ियाघर खोलने की संभावनाओं को लेकर मंत्री जी ने कैट अध्यक्ष को कहा कि वो स्वयं दो महीने के अंदर डेहरी आयेंगे और चिड़ियाघर खोलने की संभावनाओं का जायजा लेंगे। अगर सबकुछ सही रहा तो डेहरी अनुमंडल क्षेत्र में भी चिड़ियाघर खुल सकता है। आपको बता दें कि इससे पहले सुपौल जिले में चिड़ियाघर बनाने हेतु प्रस्ताव पास किया गया है।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि तिलौथू प्रखंड में मां तुतला भवानी धाम पर भी वन विभाग द्वारा विकास कार्य किया जा रहा है बहुत जल्द इसे पूरा कर लिया जाएगा।
आपको बता दें कि पिछली बार जब वन, पर्यावरण मंत्री नीरज बबलू डेहरी अनुमंडल क्षेत्र में मां तुतला भवानी मंदिर एवम जलप्रपात का दौरा करने आए थे तब टीम डेहरियंस की ओर से बबल कश्यप, सोनू गुप्ता व राहुल चौधरी समेत अन्य सदस्यों ने मंत्री जी को डेहरी अनुमंडल को ईको टूरिस्ट सर्किट के रूप में विकसित करने का ज्ञापन सौंपा था।
इस ज्ञापन में डेहरी के एनिकट से इंद्रपुरी, तिलौथू, नौहट्टा होते हुए रोहतास तक के सभी पर्यटन स्थल को विकसित करने की बात कही गई थी क्योंकि यह सभी स्थल डेहरी-यदुनाथपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-119) से सीधे तौर पर जुड़े हुए है। इससे पर्यटकों का आवागमन आसानी से संभव हो पायेगा। इस प्रस्ताव को लेकर मंत्री जी ने सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था।
इस खबर को भी पढ़ें:- डेहरी नप ने शहरवासियों को दिया डिजिटल लाइब्रेरी का तोहफा, डीएम ने किया उद्घाटन
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter