डेहरी नप ने शहरवासियों को दिया डिजिटल लाइब्रेरी का तोहफा, डीएम ने किया उद्घाटन

डेहरी नप ने शहरवासियों को दिया डिजिटल लाइब्रेरी का तोहफा, डीएम ने किया उद्घाटन

डेहरी डालमियानगर नगर परिषद ने पिछले कुछ वर्षों में नगरीय सुविधाओं को बढ़ाने के लिए नए एवम अत्याधुनिक प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है।

इसी के तहत डेहरी-डालमियानगर नगर परिषद ने पिछली बार नगर परिषद भवन में अत्याधुनिक कंट्रोल रूम बनाया था।
अब गणतंत्र दिवस के मौके पर नगर परिषद ने शहरवासियों को वातानुकूलित डिजिटल लाइब्रेरी एवम स्मार्ट सिटी के तर्ज पर डेहरी बाजार के थाना चौक पर एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन का सौगात दिया है।

बीते कल नगर परिषद के इस विकास कार्य का उद्घाटन रोहतास जिलाधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार के द्वारा किया गया। रोहतास जिलाधिकारी इन कार्यों को देखकर काफी प्रसन्न नजर आए और उन्होंने डेहरी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक एवम वार्ड पार्षदों की जमकर प्रसंशा की।

डेहरी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने कहा कि रोहतास जिलाधिकारी के लगातार मार्गदर्शन से ही इन कार्यों को पूरा करना संभव हो पाया है।

आधुनिक एवम पिंक लाइब्रेरी वाला बिहार का पहला नगर निकाय बना डेहरी नगर परिषद

डेहरी डालमियानगर नगर परिषद द्वारा इस लाइब्रेरी का नाम महात्मा बुद्ध पिंक लाइब्रेरी रखा गया है। यह पुस्तकालय नगर परिषद के कैंपस में बनाया गया है। नगर परिषद की मुख्य पार्षद विशाखा सिंह ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए इस पुस्तकालय का संचालन पूरी तरीके से महिला कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा।

शहर के लोगों के लिए यह गौरव की बात है कि यह बिहार का पहला नगर निकाय है जिसने आमजनों को आधुनिक लाइब्रेरी का सौगात दिया है।

डेहरी शहर के इस आधुनिक लाइब्रेरी में मिलेगी निम्नलिखित सुविधाएं

इस लाइब्रेरी में पढ़ाई हेतु सीनियर सिटीजन एवम ट्रांसजेंडरों के लिए अलग व्यवस्था की गई है। लाइब्रेरी में ऑनलाइन एवम ऑफलाइन पढ़ने की सुविधा मौजूद रहेगी।

स्वामी विवेकानंद, एपीजे अब्दुल कलाम, चाणक्य, भगत सिंह समेत अन्य महापुरुषों के नाम पर बुक स्लॉट बनाया गया है। इसके साथ-साथ बुक डोनेशन के लिए स्लॉट मौजूद है।

अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ इस पुस्तकालय को पूरी तरीके से साइलेंस जोन के रूप में बनाया गया है। यूएसएम नंबर यानि अपडेटेड सीक्वेंस नंबर के तहत स्मार्ट कार्ड से पुस्तकालय में प्रवेश करने की सुविधा मौजूद है।

आउटर ऑक्यूपेंसी डिस्प्ले बोर्ड से लाइब्रेरी में बिना प्रवेश किए की आपको यह जानकारी प्राप्त हो जाएगी कि अंदर कितने सीट खाली या भरे हुए है। इसके साथ साथ इन हाउस कैफेटेरिया भी बनाया गया है।

इस मौके पर डेहरी एसडीएम समीर सौरभ, डेहरी एएसपी नवजोत सिमी, उप मुख्य पार्षद बिंदा देवी, सशक्त समिति सदस्य काली बाबू, अनीता देवी समेत अन्य वार्ड पार्षद मौजूद थे।

इस खबर को भी पढ़ें:- कोडरमा-धनबाद रेलखंड पर धमाका, आज फिर रद्द रहेगी डेहरी धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *