डेहरी के BSAP-2 कमांडेंट ने पासिंग आउट परेड में 525 महिला पुलिस को दिलाई शपथ

डेहरी के BSAP-2 कमांडेंट ने पासिंग आउट परेड में 525 महिला पुलिस को दिलाई शपथ

डेहरी ऑन सोन स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-2 (BSAP-2, formerly known as BMP-2) परिसर में पासिंग आउट परेड का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस दौरान बिहार की होनहार 525 युवा महिलाएं बिहार पुलिस में अंतिम रूप से शामिल हुई। दीक्षांत समारोह के दौरान आयोजित परेड की सलामी बिहार विशेष सैन्य बल के आईजी (IG) ने ली।

कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीय गान वंदे मातरम से हुई, इस दौरान आईजी प्रशिक्षण विजय कुमार वर्मा ने कहा कि अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और आम लोगों की सुरक्षा का दावित्य होनहार महिला सिपाहियों को मिला है। उन्होंने कहा कि जिस तरह महिला पुलिस बल ने आज के इस परेड में अनुशासन का परिचय दिया है ठीक उसी प्रकार अपने कर्तव्यों का पालन ड्यूटी के दौरान करेंगी।

इसके साथ ही प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाली प्रशिक्षुओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र भी दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में बदलते समय को देखते हुए एक साल तक लगातार प्रशिक्षण देकर तैयार किया गया है।

डेहरी के बीएसएपी-2 मैदान में पासिंग आउट परेड के दौरान दिखा विहंगम दृश्य

डेहरी ऑन सोन के बीएसएपी-2 मैदान में महिला पुलिस कर्मियों के शपथ लेने के दौरान विहंगम दृश्य देखने को मिला। बिहार में योगदान करने वाली 525 महिला पुलिसकर्मियों को कमाडेंट स्वपन्ना जी मेश्राम ने इन सभी को आचार, नियमावली के अलावा पुलिसकर्मियों के कर्तव्य दायित्व के पालन की शपथ दिलाई। 

पासिंग आउट परेड में अंतिम रूप से शामिल हुई महिला सिपाहियों की ट्रेनिंग 216 दिनों की अवधि में पूरी हुई। ट्रेनिंग के दौरान विशेष रूप से तैयार सिलेबस में साइबर अपराध, महिला के खिलाफ हिंसा के अलावा पॉक्सों एक्ट भी शामिल रहा। सभी महिला सिपाही जिला पुलिस, बिहार पुलिस सशस्त्र बल, रेलवे, आर्थिक अपराध सहित 47 अलग अलग विभागों में अपना योगदान करेंगी। 

बीएसएपी-2 के कमांडेंट स्वप्ना जी मेश्राम ने कार्यक्रम की शुरूआत में सभी अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। दीक्षांत समारोह के इस कार्यक्रम के दौरान शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी उपेंद्र कुमार शर्मा, रोहतास एसपी आशीष भारती, सार्जेंट मेजर रामाकांत प्रसाद, डीएसपी जयप्रकाश चौधरी मौजूद थे।

पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिला प्रशिक्षुओं को किया पुरस्कृत

विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिला सिपाहियों को आईजी और अन्य पदाधिकारी ने पुरस्कृत किया। समारोह के मुख्य अतिथि आईजी विजय कुमार वर्मा ने पूरे प्रशिक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अनुराधा कुमारी मोतिहारी जिला बल, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली निशा कुमारी खगड़िया रेल मुजफ्फरपुर औऱ तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली खुशबु त्रिपाठी बिविसपु-3 बोधगया को शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया।

शाहाबाद रेंज के डीआईजी उपेंद्र कुमाऱ शर्मा ने अंतह विषय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली नीतू कुमारी खगड़िया जिला बल, दूसरा पुरस्कार ममता कुमारी रेल मुजफ्फरपुर, तृतीय स्थान रीमा कुमारी अररिया जिला बल को पुरस्कृत किया।

रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बाह्य विषय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अनुराधा कुमारी मोतिहारी जिला बल, द्वितीय स्थान प्राप्त करने रूपा कुमारी रोहतास जिला बल व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली मधु कुमारी गया जिला बल को सम्मानित किया गया।

बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-2, डेहरी की कमांडेंट स्वप्ना जी मेश्राम ने लक्ष्य अभ्यास में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली डुमरांव की वंदना कुमारी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली संगम शर्मा गया जिला बल और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली रानी कुमारी जमुई जिला बल को सम्मानित किया गया।

महिला पुलिसकर्मी के सम्मानित होने पर परिजनों की ख़ुशी देखने लायक थी। जैसे ही वरीय पुलिस अधिकारियों ने बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें पुरस्कृत किया उनके परिजनों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिला। उनके माता-पिता सुबह से ही अपनी बेटी को देखने पहुंचे थे।

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *