वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेस वे : डेहरी अनुमंडल क्षेत्र से होकर गुजरेगी 6 लेन की चौड़ी सड़क
वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेस वे : केंद्र सरकार की भारतमाला परियोजना के तहत दूसरे चरण में वाराणसी से कोलकाता तक लगभग 600 किलोमीटर का ग्रीनफ़ील्ड एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा। यह सड़क उत्तर प्रदेश के वाराणसी, चंदौली होते हुए बिहार के कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया जिला से गुजरते हुए झारखण्ड के चतरा, हज़ारीबाग़, रामगढ़ और बोकारो होकर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में प्रवेश करेगी और बांकुरा, पश्चिमी मेदिनीपुर, हुगली और हावड़ा को जोड़ते हुए कोलकाता तक जाएगी।
इस एक्सप्रेस वे के कारण दक्षिण बिहार के लोगों को एक नई रफ़्तार और शानदार कनेक्टिविटी मिलेगी इसके साथ साथ वाराणसी से कोलकाता के बीच तेज रफ़्तार व काफी कम समय में यात्रा पूरी की जा सकेगी। इसके साथ साथ नई दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग-19 (NH-19) पर वाराणसी से कोलकाता के बीच ट्रैफिक लोड में कमी आएगी और लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा। हालाँकि वाराणसी से चंदौली-मोहनिया-सासाराम-डेहरी ऑन सोन होते हुए औरंगाबाद तक NH-19 के 6 लेन का कार्य पहले के मुताबिक तेज गति से चल रहा है।
डेहरी ऑन सोन से 17 किलोमीटर दूर तिलौथू प्रखंड से होकर गुजरेगा वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेस वे
डेहरी ऑन सोन से 17 किलोमीटर दूर तिलौथू प्रखंड के तीन रास्जव ग्रामों से यह सिक्स लेन एक्सप्रेस वे गुजरेगी। इससे विशेषकर डेहरी अनुमंडल के लोगों को काफी बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान होगी क्योंकि इस एक्सप्रेस वे के ठीक लंबवत दिशा में डेहरी-यदुनाथपुर NH-119 पहले से ही मौजूद है। जो कि डेहरी शहर से गुजरने वाली दिल्ली कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग NH-19 की ब्रांच राष्ट्रीय राजमार्ग है।
इस कारण से डेहरी अनुमंडल के सुदूरवर्ती क्षेत्र नौहट्टा व रोहतास प्रखंड के लोगों की यात्रा वाराणसी या कोलकाता की ओर जाने/आने के लिए पहले से काफी आसान हो जाएगी। रोहतास जिले में इस एक्सप्रेस वे की कुल लम्बाई लगभग 36 किलोमीटर होगी, जिसमें कुछ हिस्सा कैमूर वन्यजीव अभ्यारण्य का भी शामिल है।
आपको बता दें कि वाराणसी कोलकाता ग्रीनफ़ील्ड एक्सप्रेस वे वर्ष 2022-23 के लिए बिहार राज्य पथ निर्माण विभाग का मुख्य अंश है। बिहार राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन ने इसकी घोषणा बिहार विधानसभा बजट सत्र के दौरान किया था।
23 मार्च 2022 को राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि बिहार से गुजरने वाली वाराणसी कोलकाता इकोनॉमिक कॉरिडोर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के विकास के लिए लागत मूल्य, निर्माण अवधि, टेंडर दस्तावेजों के अंतिम रूप देने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) बनाने की कार्रवाई शुरू की गई है।
मंत्री ने बताया कि वाराणसी कोलकाता खंड की संभावित लंबाई लगभग 600 किलोमीटर है जिसमें से 160 किलोमीटर बिहार के कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया जिलों से होकर गुजरती है।
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter