महिला के साथ छेड़खानी मामले में डेहरी विधायक समेत महिला महासंघ ने किया थाना चौक को जाम

महिला के साथ छेड़खानी मामले में डेहरी विधायक समेत महिला महासंघ ने किया थाना चौक को जाम

डेहरी शहर के थाना चौक पर बीते कल जदयू नेता मोद नारायण सिंह के गिरफ़्तारी को लेकर डेहरी विधायक फते बहादुर सिंह, राजद कार्यकर्त्ता एवं महिला संगठनों द्वारा जमकर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान करीबन चार घंटों तक थाना चौक को घेरकर जदयू नेता की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस-प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

आपको बता दें कि 16 मार्च को पश्चिमी मोहन बिगहा की महिला ने जदयू नेता पर छेडखानी का आरोप लगाया था पीड़ित महिला के मुताबिक जदयू नेता ने उन्हें घर बुलाकर उनके साथ गलत हरकत किया था। जिसके बाद महिला किसी तरह से वहां से भागने में कामयाब रही, उसके बाद पीड़ित महिला इस शिकायत को लेकर महिला थाने पहुँची इसी दौरान आरोपी नेता को महिला थाना के बाहर महिलाओं एवं स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई की थी।

इस घटना के लगभग एक सप्ताह होने के बाद भी आरोपी नेता की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण डेहरी विधायक के नेतृत्व में राजद, भाकपा समेत महिला महासंघ के लोगों ने डेहरी नगर थाना के बगल में जमकर नारेबाजी की और थाना चौक को धरना स्थल में तब्दील कर दिया।

इस दौरान ट्रैफिक व स्थानीय पुलिस ने इस रूट पर सफर कर रहें लोगों को दूसरे रूट से भेजा इधर धरना प्रदर्शन के भीड़ को देखते होते बीडीओ, सीओ की मौजूदगी में डेहरी नगर थाना, डालमियानगर थाना समेत अन्य थानों की पुलिस टीम को भी तैनात किया गया था।

प्रशासन दोषियों को बचाने का काम कर रही है : विधायक फते बहादुर सिंह

“नितीश कुमार की सरकार में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है। ये एक महिला का नहीं बल्कि राज्य की सभी महिलाओं का मामला है. जितनी घटनाएं हो रही है वो सरकार के द्वारा की जा रही है। प्रशासन दोषियों को बचाने का काम कर रही है, जब मामला 17 मार्च को दर्ज हुआ तो फिर आरोपी को किस नियम कानून के तहत छोड़ा गया है। जनता जानना चाहती है कि एफआईआर होने के बाद आरोपी को क्यों छोड़ा गया।”- फतेह बहादुर सिंह, डेहरी विधायक

थाना चौक पर धरना देते डेहरी विधायक और महागठबंधन के कार्यकर्त्ता

डेहरी विधायक ने बताया कि वो इस मामलें को विधानसभा में भी उठाएंगे। वहीं बिहार महिला महासंघ की अध्यक्ष उर्मिला देवी ने कहा कि जदयू नेता की जल्द से जल्द से गिरफ्तारी की जाए अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

आंदोलन में शामिल सैकड़ों महिलाओं ने महिला थाने की एसएचओ को निलंबित करने की भी मांग की। आरोप यह है कि 17 मार्च को थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद भी जदयू नेता को थाने से छोड़ दिया गया था।

इस खबर को भी पढ़ें:- बिहार दिवस : रोहतास में आयोजित हुआ खेल-कूद का कार्यक्रम, डेहरी SDM को मिला मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *