Tutla Bhawani Waterfall । तुतला भवानी मंदिर । रोहतास जिले का सबसे खूबसूरत दार्शनिक स्थल

Tutla Bhawani Waterfall । तुतला भवानी मंदिर । रोहतास जिले का सबसे खूबसूरत दार्शनिक स्थल

Tutla Bhawani Waterfall – तुतला भवानी जलप्रपात

अगर आप प्राकृतिक सौंदर्य का नज़ारा देखना चाहते है तो बिहार के रोहतास जिले में एक बार अवश्य आगमन करें। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रकृति की असीम कृपा हमारे जिले में बनी हुई है।

तुतला भवानी वाटरफॉल बिहार के रोहतास जिले में है। यह डेहरी अनुमंडल के तिलौथू प्रखण्ड में स्तिथ है। यह डेहरी ऑन सोन से करीबन 22 किलोमीटर दूर कैमूर पर्वत शृंखला के गोद में स्तिथ है।

तुतला भवानी जलप्रपात (Tutla Bhawani Waterfall) का नजारा इतना सुन्दर और मनमोहक है कि यहाँ घूमने और पिकनिक मानाने के लिए दूर-दूर से लोग आते है। तुतला भवानी जलप्रपात का आनंद लेने के अलावा माँ तुतला भवानी के दर्शन करने के लिए बहुत दूर दराज से लोग भी आते है।

खासकर नवरात्र के वक़्त श्रद्धालुओं की लम्बी कतार माँ तुतला भवानी के दर्शन के लिए लगे रहते है।

इस जलप्रपात के चारो तरफ सिर्फ और सिर्फ हरियाली ही नजर आएंगे। जब आप तिलौथू बाजार से तुतला भवानी जलप्रपात की ओर बढ़ेंगे तब आपको कुछ ऐसा नजारा दिखेगा जैसे आसमान के बादलों के साथ कैमूर पर्वत श्रृंखला का मिलन हो रहा है। यह दृश्य इतना शानदार होता है कि इसे शब्दों में बयां कर पाना काफी मुश्किल है।

tutla bhawani waterfall
कैमूर पहाड़ी पर अवस्थित तुतला भवानी जलप्रपात

यहाँ घूमने का सबसे शानदार ऐहसास आपको मॉनसून के वक़्त होगा क्योंकि इस वक़्त अधिक पानी होने के कारण जलप्रपात का दृश्य आपको रोमांच से भर देता है। इसे रोहतास जिले का जन्नत या फिर बिहार राज्य का जन्नत कहना कहीं से भी गलत नहीं होगा।

यहाँ पर्यटकों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए फिलहाल इसे इको टूरिज्म स्थान के रूप में विकसित किया जा रहा है।

Maa Tutla Bhawani Mandir । 12वीं शताब्दी की बेहद प्राचीन है शक्तिपीठ मां तुतला भवानी का मंदिर

मां तुतला भवानी (Maa Tutla Bhawani) मंदिर बेहद ही प्रचीन है। मां के प्रतिमा के अगल बगल कई शिलालेख मौजूद है जिससे साफ़ पता चलता है कि उस समय के स्थानीय राजा द्वारा उकेरा गया (engraved) है। 12वीं शताब्दी का एक प्रमाण यह भी है कि मां जगद्धात्री दुर्गा (मां तुतला भवानी) शिलालेख पर 19 अप्रैल 1158 (विक्रम सवंत 1214 के ज्येष्ठ माह) लिखा हुआ है।

मां तुतला भवानी कैमूर पहाड़ियों के हरे भरे घाटियों में विराजमान है। माता के दर्शन के लिए नवरात्र के समय काफी भीड़ होती है। कुछ समय पहले तक श्रद्धालुओं के लिए यहाँ कोई सुविधा मौजूद नहीं थी और पथरीले मार्ग से होते हुए दर्शन के लिए जाना पड़ता था लेकिन अब श्रद्धालुओं के लिए झूला पुल का निर्माण कर दिया गया है।

maa tutla bhawani mandir
मां तुतला भवानी मंदिर

जिसके माध्यम से सभी लोग माता के दर्शन के लिए बड़े ही आसानी से मंदिर तक पहुँच जाते है। यह झूला पुल बेहद ही आकर्षक है और इस पुल से जलप्रपात और चारों ओर हरी भरी घाटियों को देखने का एक अलग ही सुकून महसूस होता है।

माँ तुतला भवानी मंदिर परिसर तक पहुँचने के लिए आपको कार पार्किंग से लगभग डेढ़ किलोमीटर पैदल चलता पड़ेगा लेकिन यह रास्ता काफी रोमांचित करने वाला होता है और माता के कृपा से आपको इस थकान का ऐहसास भी नहीं होगा।

हालाँकि अब आप ई-रिक्शा के सुविधा का आनंद भी ले सकते है।

Tutla Bhawani Nearest Railway Station । तुतला भवानी जाने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन

पटना, वाराणसी, राँची, गया एवं अन्य शहरों से तुतला भवानी जलप्रपात तुतला भवानी वाटरफॉल जाने के लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन डेहरी ऑन सोन (tutla bhawani nearest railway station) है। डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन नई दिल्ली-हावड़ा ग्रैंड कॉर्ड रेल लाइन पर मौजूद होने के कारण देश के प्रमुख शहरों से आप यहाँ तक आसानी से पहुँच सकते है।

Dehri to Tutla Bhawani Distance :- डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से बिल्कुल 20 कदम की दुरी पर बस स्टैंड है। यहाँ से आपको तिलौथू के लिए आसानी से बस या ऑटो मिल जाएंगे।

tutla bhawani waterfall
तुतला भवानी जलप्रपात का मनोरम दृश्य

यदि आप सड़क के माध्यम से तुतला भवानी वाटरफॉल पहुँचना चाहते है तब आपको कोलकाता-नई दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग NH-19 (पुराना नाम NH-2) से डेहरी ऑन सोन पहुँचना होगा। यह राष्ट्रीय राजमार्ग डेहरी ऑन सोन शहर के बीच से गुजरता है। यहाँ पहुँचने के बाद आपको राष्ट्रीय राजमार्ग बदलना पड़ेगा।

यहाँ से आपको डेहरी-यदूनाथपुर राष्ट्रीय राजमार्ग NH-119 के रास्ते यात्रा करना होगा फिर आप करीबन 20 किलोमीटर यात्रा करने के बाद तिलौथू मुख्य बाजार पहुँच जाएंगे। यहाँ से आपको तुतला भवानी वाटरफॉल का सांकेतिक बोर्ड (साईन बोर्ड) देखने को मिलेगा जिससे आप सही दिशा में यात्रा करते हुए अपने मंजिल तक पहुँच जाएंगे।

इस ब्लॉग को भी पढ़ें:- प्राचीन धूप धड़ी – डेहरी ऑन सोन शहर की ऐतिहासिक धरोहर

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *