डेहरी नगर परिषद द्वारा शहरवासियों को मिलेगी इलेक्ट्रिक एसी बस व एम्बुलेंस सेवा

डेहरी नगर परिषद द्वारा शहरवासियों को मिलेगी इलेक्ट्रिक एसी बस व एम्बुलेंस सेवा

डेहरी डालमियानगर नगर परिषद कार्यालय में कल यानि 14 जून को साधारण बोर्ड की बैठक में शहर के विकास से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई| कल की इस बैठक में डेहरी शहर के नागरिकों के लिए जरुरी सुविधा समेत शहर को विकसित करने के लिए कई योजनाओं को पारित किया गया है|

साधारण बोर्ड की बैठक में नगर परिषद की तरफ से एक क्रांतिकारी निर्णय यह भी लिया गया है कि अब अपने शहर में दो वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी| जिसमें महिलाओं एवं दिव्यांग लोगों को बिल्कुल निःशुल्क सेवा मिलेगी| इसके अतिरिक्त अन्य लोगों से नगर परिषद द्वारा निर्धारित राशि ली जाएगी|

इसके अतिरिक्त नगर परिषद ने कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए अपने क्षेत्र के लिए एक एम्बुलेंस सेवा का प्रस्ताव भी रखा| इस प्रस्ताव के उपरांत काराकाट सांसद के प्रतिनधि ने नगर परिषद बोर्ड को बताया कि सांसद महोदय ने एम्बुलेंस सेवा को अपने सांसद निधि फंड से प्रदान करने का निर्णय लिया है|

meeting-at-dehri-nagar-parishad-office
नगर परिषद कार्यालय में साधारण बोर्ड की बैठक

डेहरी नगर परिषद द्वारा क्षेत्र में बाजार समिति, स्टेडियम एवं वेंडर जोन बनाने का निर्णय लिया गया

डेहरी डालमियानगर नगर परिषद ने व्यवसायी वर्ग को ध्यान में रखते हुए अन्य शहरों के तर्ज पर डेहरी में भी बाजार समिति बनाने का निर्णय लिया है| बहुत जल्द इसके लिए भूमि चयन एवं सर्वे का कार्य किया जाएगा|

शहर के युवाओं के लिए इस बैठक में महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है| वर्तमान समय में हमारे क्षेत्र में युवाओं के खेलने कूदने के लिए कोई स्टेडियम नहीं है जिससे स्थानीय क्षेत्र की प्रतिभा यहीं तक सिमट कर रह जाती है| अब नगर परिषद ने इस निर्णय को लिया है कि शहर में एक स्टेडियम का निर्माण भी कराया जाएगा जिसमें इंडोर एवं आउटडोर गेम की सुविधा होगी|

इसके अतिरिक्त वेंडर बनाने, शहर में साफ़ सफाई, सौंदर्यीकरण और डेहरी शहर को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने के साथ-साथ अन्य कई विकास योजनाओं को पारित किया गया है|

नगर परिषद कार्यालय में साधारण बोर्ड की बैठक डेहरी डालमियानगर नगर परिषद की मुख्य पार्षद विशाखा सिंह की अध्यक्षता में की गई| इस बैठक में उप मुख्य पार्षद बिन्दा देवी, कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक, डेहरी विधायक फते बहादुर सिंह एवं वार्ड पार्षद भी मौजूद थे|

Also Read:- साधारण बोर्ड की बैठक में डेहरी विधायक ने शहर के विभिन्न समस्याओं को किया उजागर

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *