14 महीने बाद 8 जून से शुरू होगा कोलकाता-जम्मु तवी स्पेशल ट्रेन का परिचालन

14 महीने बाद 8 जून से शुरू होगा कोलकाता-जम्मु तवी स्पेशल ट्रेन का परिचालन

कोलकाता-जम्मु तवी एक्सप्रेस का परिचालन आखिरी बार वर्ष 2020 के मार्च महीने में हुआ था उसके बाद मई 2020 से राजधानी एक्सप्रेस समेत धीरे-धीरे अन्य सुपरफास्ट/मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन स्पेशल ट्रेन के तौर पर शुरू हुआ था| लेकिन अभी तक कोलकाता-जम्मु तवी एक्सप्रेस को पटरी पर वापस लौटने की मंजूरी नहीं मिल पाई थी|

करीबन 14 महीने बाद अब जाकर कोलकाता-जम्मु तवी एक्सप्रेस को रेलवे द्वारा परिचालन की मंजूरी दे दी गई है| 8 जून से इस ट्रेन का परिचालन कोलकाता रेलवे स्टेशन से शुरू होगा जबकि 10 जून से ये ट्रेन जम्मु तवी स्टेशन से चलेगी| इस ट्रेन का परिचालन रेलवे के अगले आदेश तक जारी रहेगा|

रोजाना के बजाय सप्ताह में सिर्फ चार दिन चलेगी कोलकाता-जम्मु तवी स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 03151 कोलकाता-जम्मु तवी स्पेशल का परिचालन कोलकाता से सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को होगा जबकि ट्रेन संख्या 03152 जम्मु तवी-कोलकाता स्पेशल का परिचालन जम्मु तवी से बुधवार, गुरुवार, शनिवार एवं सोमवार को होगा|

कोलकाता स्टेशन से चलकर पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद-कोडरमा-गया-डेहरी ऑन सोन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते इस ट्रेन का परिचालन होगा| यात्रा के दौरान कोविड-19 मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करना आवश्यक होगा|

डेहरी ऑन सोन से कोलकाता, लखनऊ, अम्बाला, लुधियाना, जालंधर समेत इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों के मिलेगी सुविधा

डेहरी ऑन सोन (Station Code:- DOS) रेलवे स्टेशन पर 03151 कोलकाता-जम्मु तवी स्पेशल ट्रेन का आगमन रात्रि 10:24 बजे होगा जबकि 03152 जम्मु तवी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन का आगमन सुबह 04:34 बजे होगा|

इस ट्रेन में 2 तृतीय वातानुकूलित कोच, 1 द्वितीय वातानुकूलित कोच, 11 शयनयान कोच, 4 सामान्य कोच, 1 पैंट्री कार एवं 2 एसलआरडी कोच समेत कुल 21 डिब्बों का कोच संयोजन रहेगा|

5 जून यानि कल सुबह 8 बजे से ट्रेन संख्या 03151 कोलकाता-जम्मु तवी स्पेशल ट्रेन के लिए ऑनलाइन एवं पीआरएस टिकट काउंटर पर टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी|

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *