डेहरी अनुमंडल में किस दिन कौन सी दुकान खुलेगी, डीएम ने जारी किया शेड्यूल

डेहरी अनुमंडल में किस दिन कौन सी दुकान खुलेगी, डीएम ने जारी किया शेड्यूल

बिहार सरकार ने चौथे चरण के लॉकडाउन अवधि में व्यापारियों को थोड़ी राहत दी है| जिसके फलस्वरूप कल से यानि 2 जून से सभी प्रकार के दुकानों को खोलने की इज़ाजत मिल चुकी है| बिहार सरकार ने बताया था कि सभी दुकानों को एक दिन बीच करके खोला जा सकेगा और इसका निर्णय प्रत्येक जिला के जिलाधिकारी द्वारा लिया जाएगा|

इसके बाद से जिला के सभी व्यापारियों में उत्सुकता इस बात की थी कि किस दिन कौन सी दुकान खोलने की अनुमति दी जाएगी|

आज रोहतास जिला के जिलाधिकारी महोदय धर्मेंद्र कुमार ने आदेश जारी करते हुए बताया कि कौन सी दुकान किस दिन खोलने की अनुमति दी गई है|

डेहरी बाज़ार

अप्रैल माह में डेहरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की अध्यक्षता में डेहरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सभी सदस्यों की बैठक हुई थी जिसमें लिए गए निर्णय के आलोक में डेहरी अनुमंडल अंतर्गत खुलने वाली दुकानों को दो श्रेणियों में बांटा गया है|

निम्नलिखित दुकानों को रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार खोलने की अनुमति है

इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स, पंखा, कूलर, एयर कंडीशनर (विक्रय एवं मरम्मत)
इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स, मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप, यूपीएस एवं बैटरी (विक्रय एवं मरम्मत)
सैलून, पार्लर
फर्नीचर की दुकान
सोना-चाँदी की दूकान

निम्नलिखित दुकानों को सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार खोलने की अनुमति है

कपडा की दूकान (रेडीमेड वस्त्र की दुकान समेत)
जूता चप्पल की दुकानें
बर्तन की दुकान
स्पोर्ट्स/ खेल कूद की सामग्री
ड्राई क्लीनर्स की दूकान
कृषि कार्य/ यंत्र से जुड़े सभी प्रतिष्ठान
अन्य सभी दूकान जो इस सूचि में नहीं है|

रोजाना खुलने वाली दुकानों/प्रतिष्ठानों की सूचि इस प्रकार है

किराना दूकान
डेयरी/ मिल्क बूथ
मेडिकल/ दवा दूकान
निजी क्लिनिक
ई-कॉमर्स सेवा
फल/सब्जी मंडी
पशु चारा की दूकान
ऑटोमोबाइल वर्कशॉप/ गैरेज/ सर्विस सेंटर
ऑटोमोबाइल, टायर एवं ट्यूब्स, लुब्रिकेंट्स/ स्पेयर पार्ट्स ( मोटर वाहन / मोटरसाइकिल /स्कूटर मरम्मत सहित)
साइकिल / साइकिल मरम्मत की दूकान / मोची
होम डिलीवरी सेवा (रेस्टॉरेंट आदि से )
अनाज मंडी
मीट एवं मछली की दुकानें
हाई सिक्योरिटी / रजिस्ट्रेशन प्लेट की दूकान
पेट्रोल पम्प / गैस एजेंसी / अन्य आवश्यक सेवाएं
निर्माण सामग्री के भंडारण एवं बिक्री से सम्बंधित प्रतिष्ठान यथा, सीमेंट, स्टील, बालू, स्टोन, गिट्टी , सीमेंट ब्लॉक, ईंट, प्लास्टिक पाइप,हार्डवेयर, सेनेटरी फिटिंग, लोहा, पेंट, शटरिंग सामग्री
सभी अस्पताल

इस खबर को भी पढ़ें:- बिहार में 8 जून तक लॉकडाउन बढ़ा, नए गाइडलाइन्स से व्यापारियों को मिली राहत

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *