डेहरी स्टेशन से दो ट्रेनें रद्द, पुरुषोत्तम एक्स 4 घंटे तक डेहरी स्टेशन पर खड़ी रही

डेहरी स्टेशन से दो ट्रेनें रद्द, पुरुषोत्तम एक्स 4 घंटे तक डेहरी स्टेशन पर खड़ी रही

देश के 73वें गणतंत्र दिवस के दिन आरआरबी एनटीपीसी एवम ग्रुप डी के छात्रों द्वारा गया जंक्शन पर उग्र प्रदर्शन के कारण डीडीयू-डेहरी ऑन सोन-गया रेलखंड पर कई ट्रेनें बाधित रहीं। इस दौरान कई ट्रेनें इस रेलखंड पर घंटों तक खड़ी रही।

इसी दौरान ट्रेन संख्या 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को दोपहर 2:46 बजे से शाम 6:31 बजे तक डेहरी ऑन सोन स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर खड़ा रखा गया।

इस बीच पुरी की ओर जाने वाले रेलयात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन गया जंक्शन पर छात्रों का आन्दोलन उग्र हो चुका था इसीलिए किसी भी ट्रेन को गया जंक्शन के लिए ग्रीन सिग्नल नहीं दिया गया।

डेहरी ऑन सोन-गया रेलखंड पर तीन ट्रेनें हुई रद्द। पूर्वा, पुरूषोत्तम एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें घंटों तक रही बाधित

ट्रेन संख्या 13306 डेहरी ऑन सोन-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस को अपने निर्धारित प्रस्थान समय दोपहर 3:50 बजे के लगभग ढाई घंटे बाद रद्द कर दिया और धनबाद जाने वाले रेल यात्रियों को निराशा का सामना करना पड़ा।

इसके बाद लगभग शाम 6:30 बजे तक बाद गया जंक्शन पर पुलिस प्रशासन द्वारा स्तिथि को नियंत्रित कर लिया गया था। जिसके बाद काफी समय से इंतजार कर रहें यात्रियों को राहत की सांस मिली और ट्रेनों का परिचालन सामान्य कर दिया गया।

शाम 6:30 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचने वाली 03694 डीडीयू-डेहरी ऑन सोन मेमू ट्रेन रात्रि 8 बजे डेहरी पहुंची और 6:35 बजे डेहरी से खुलने वाली 03692 डेहरी ऑन सोन-गया मेमू ट्रेन को रद्द कर दिया गया।

जबकि ट्रेन संख्या 12397 महाबोधी एक्सप्रेस अपने निर्धारित प्रस्थान समय के 7 घंटे बाद रात्रि 9:10 बजे गया जंक्शन से खुली है। वहीं ट्रेन संख्या 12381 पूर्वा एक्सप्रेस कई घंटो तक कोडरमा स्टेशन पर खड़ी रही। पूर्वा एक्सप्रेस रात्रि में लगभग 9:50 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 12801 पुरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी अपने समय से 7 घंटे लेट हो चुकी है यह ट्रेन रात्रि करीबन 9:40 बजे डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। ट्रेन संख्या 03383 गया-डीडीयू मेमू ट्रेन को भी आज के लिए रद्द कर दिया गया है।

ट्रेन 03353 आसनसोल वाराणसी मेमू ट्रेन गया कोडरमा के बीच दिलवा स्टेशन पर लगभग 4 घंटे खड़ी रही। यह ट्रेन रात्रि में लगभग 11:00 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी। 

इस खबर को भी पढ़ें:- कोडरमा-धनबाद रेलखंड पर धमाका, आज फिर रद्द रहेगी डेहरी धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *