कोडरमा-धनबाद रेलखंड पर धमाका, आज फिर रद्द रहेगी डेहरी धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस
![कोडरमा-धनबाद रेलखंड पर धमाका, आज फिर रद्द रहेगी डेहरी धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस](https://i0.wp.com/dehrionsonecity.com/wp-content/uploads/2022/01/naxals-attack-on-rail-tracks.jpg?fit=1016%2C571&ssl=1)
कोडरमा-धनबाद रेलखंड पर चिचाकी-चौधरीबांध स्टेशन के बीच धमाके के कारण आज फिर से धनबाद-डेहरी ऑन सोन और डेहरी ऑन सोन-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया गया है।
एएनआई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस धमाके को देर रात करीबन 1 बजे के आसपास नक्सलियों के द्वारा किया गया है। नक्सली संगठन के नेता प्रशांत बोस और उनकी पत्नी की रिहाई को लेकर इस धमाके को अंजाम दिया गया है। इससे पहले भी अपने नेता के गिरफ्तारी के विरोध में बरकाकाना-लातेहार रेलखंड पर धमाका कर रेल परिचालन को प्रभावित किया था।
रेलवे ट्रैक के पास नक्सलियों द्वारा अपने नेता को रिहा करने की मांग पेपर पर लिखा हुआ पाया गया है।
धमाके के बाद सुरक्षा कारणों से तीन ट्रेनों हुई रद्द, अन्य ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया
ट्रेन संख्या 13305 धनबाद-डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस आज 27 जनवरी को रद्द कर दी है। साथ ही ट्रेन संख्या 13306 डेहरी ऑन सोन-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी आज के लिए रद्द कर दिया गया है।
![dehri-dhanbad-intercity-express](https://i0.wp.com/dehrionsonecity.com/wp-content/uploads/2021/11/1641710969696.jpg?resize=640%2C360&ssl=1)
गया जंक्शन पर छात्रों के उग्र प्रदर्शन के कारण ट्रेन संख्या 13306 बीते कल भी डेहरी ऑन सोन स्टेशन से रद्द की गई थी।
इसके अतिरिक्त ट्रेन संख्या 03553 आसनसोल-वाराणसी मेमू और 03546 गया-आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है।
ट्रेन संख्या 18609 रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को भी नियंत्रित कर परिचालन किया गया है। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग साढ़े छह घंटे की देरी से चल रही है।
26 जनवरी को नई दिल्ली से खुलने वाली 12302 कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस, 12314 सियालदाह राजधानी एक्सप्रेस, 22824 भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को पंडित दीन दयाल उपाध्याय-गया-धनबाद रेलखंड के बजाय पंडित दीन दयाल उपाध्याय-पटना-आसनसोल के रास्ते परिचालित किया गया।
इस खबर को भी पढ़ें:- डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से दो ट्रेनें रद्द, पुरुषोत्तम एक्स 4 घंटे तक डेहरी स्टेशन पर खड़ी रही
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter