डेहरी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं 4,5 की ऊंचाई बढ़ाने व नए FOB पर टाइल्स लगाने का टेंडर हुआ जारी
डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा को बेहतर बनाने हेतु पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू मंडल ने डेहरी स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 4 व 5 की ऊंचाई बढ़ाने हेतु टेंडर जारी कर दिया है। इसके अतिरिक्त पिछले कुछ समय से डेहरी स्टेशन पर नए फूट ओवर ब्रिज के अधूरे पड़े कार्य को पूरा करने हेतु भी टेंडर जारी कर दिया गया है। इस खबर से डेहरी स्टेशन से यात्रा करने वाले तमाम रेल यात्रियों में खुशी का माहौल है। गया-डीडीयू रेलखंड के बीच ‘A’ श्रेणी के स्टेशन पर धीरे धीरे यात्री सुविधाओं में इजाफ़ा देखने को मिल रहा है।
प्लेटफॉर्म की सतह उच्चीकृत होने व पैदल उपरगामी पुल का कार्य पूरा होने से यात्रियों को होगी सहूलियत
वर्तमान समय में प्लेटफॉर्म संख्या 2 व 3 की ऊंचाई बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य को इसी वर्ष की शुरुवात में प्रारम्भ किया गया था। अब टेंडर की प्रक्रिया पूरा होते ही प्लेटफॉर्म संख्या 4 व 5 की ऊंचाई बढ़ाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस कार्य को पूरा करने के लिए लगभग 1 करोड़ 48 लाख 38 हजार 984 रुपए खर्च किए जाएंगे।
वहीं नए फूट ओवर ब्रिज पर टाइल्स लगाने के लिए 14 लाख 9 हजार 606 रुपए खर्च किए जाएंगे। कार्य पूरा होने के उपरांत रेल यात्रियों को सीढ़ी से चढ़ने उतरने में काफी सहूलियत होगी। फिलहाल फ्लोरिंग का कार्य पूरा नहीं होने के कारण नए फूट ओवर ब्रिज पर धूल मिट्टी पसरा रहता है जबकि इस फूट ओवर ब्रिज पर लाइट और शेड लगाने समेत अन्य कार्यों को पहले ही पूरा किया जा चुका है।
आपको बता दें कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में डीडीयू और गया के बाद डेहरी ऑन सोन स्टेशन ने सर्वाधिक राजस्व दिया है। इसके बावजूद डेहरी स्टेशन पर रेल यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं में काफी कमी महसूस होती है।
इसी कमी को ध्यान में रखते हुए डेहरी चैंबर ऑफ कॉमर्स व कैट, शाहाबाद के अध्यक्ष बबल कश्यप के साथ सामाजिक संस्था डेहरियंस के सदस्य राहुल चौधरी, पवन मिश्रा, इंद्रजीत कुमार, अंजय कुमार, सोनू गुप्ता और आदर्श राज कुशवाहा ने बैठक किया था। इस बैठक में डेहरी स्टेशन पर यात्री सुविधा में तमाम कमियों पर चर्चा की गई थी और रेलवे अधिकारियों के ध्यान आकर्षण के लिए मांग पत्र तैयार किया था।
डेहरी स्टेशन पर यात्री सुविधा में बढ़ोतरी हेतु बबल कश्यप और अजय यादव ने किया था पीएसी चेयरमैन से मुलाकात
इसके उपरांत बबल कश्यप और यात्री सुविधा समिति के सदस्य अजय यादव ने रेल भवन पहुंच कर यात्री सुविधा समिति के चेयरमैन पी.के. कृष्णदास से मुलाकात कर तमाम बिंदुओं पर बातचीत कर डेहरी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में इजाफा करने हेतु मांग पत्र सौंपा था।
इस खबर को भी पढ़ें:- डेहरी स्टेशन पर लगेगा लिफ्ट, प्लेटफॉर्म नं 1 पर यात्री शेड निर्माण के लिए टेंडर हुआ जारी
इससे पहले भी इन्होंने पूर्व मध्य रेलवे के जीएम अनुपम शर्मा से मुलाकात कर डेहरी स्टेशन पर यात्री सुविधा में इजाफा करने हेतु कई बिंदुओं पर चर्चा किया था। जिस पर जीएम के तरफ से भी काफी सकारात्मक आश्वासन मिला था।
इसके अतिरिक्त जेडआरयूसीसी, प्रयागराज के सदस्य देबू लाल शाह व स्थानीय निवासी चंदन कुमार ने भी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर डेहरी स्टेशन पर मूलभूत यात्री सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मांग पत्र सौंपा था।
जनप्रतिनिधियों की उदासीनता बनी रेल यात्रियों के लिए परेशानी का सबब
हालांकि स्थानीय लोगों का अभी भी मानना है कि डेहरी स्टेशन के विकास हेतु जितनी तत्परता शहर के जागरूक युवा दिखा रहें है यदि इतनी तत्परता स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दिखाई होती तो आज डेहरी स्टेशन का अलग ही रंग रूप होता।
आपको बता दें कि स्थानीय लोगों की लगातार मांग व गया-डीडीयू रेलखंड के बीच सर्वाधिक राजस्व प्राप्ति होने के बावजूद भी स्थानीय सांसद डेहरी स्टेशन पर एक भी नई ट्रेनों का ठहराव कराने में सफल नहीं हो पाए है।
इस खबर को भी पढ़ें:- बुद्ध पूर्णिमा, आसनसोल-वाराणसी व बीडीएम पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 25 जून तक रद्द
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter