यार्ड रिमॉडलिंग के कारण 9 जुलाई तक बंद रहेगा डेहरी-बरकाकाना व बीडीएम ट्रेन का परिचालन

यार्ड रिमॉडलिंग के कारण 9 जुलाई तक बंद रहेगा डेहरी-बरकाकाना व बीडीएम ट्रेन का परिचालन

डेहरी ऑन सोन-बरकाकाना रेलखंड के बगहा बिशुनपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग व कमिशनिंग हेतु नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इस वजह से पूर्व मध्य रेलवे ने आगामी कुछ दिनों तक डेहरी-बरकाकाना रूट की दो ट्रेनों को आगामी कुछ दिनों के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है।

इससे डेहरी ऑन सोन से बरकाकाना और वाराणसी के बीच यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को आगामी कुछ दिनों तक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

आपको बता दें कि ट्रेन संख्या 13553 आसनसोल वाराणसी एक्सप्रेस 25 जून तक और 13554 वाराणसी आसनसोल एक्सप्रेस 26 जून तक पहले से ही निरस्त है। 

इस खबर को भी पढ़ें:- डेहरी स्टेशन पर लगेगा लिफ्ट, प्लेटफॉर्म नं 1 पर यात्री शेड निर्माण के लिए टेंडर हुआ जारी

9 जून तक निरस्त रहेगी डेहरी-बरकाकाना और बरकाकाना-वाराणसी बीडीएम पैसेंजर

ट्रेन संख्या 03341/42 बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 24 जून से 9 जुलाई तक बंद रहेगा।

वर्तमान समय में 03359/60 बरकाकाना-वाराणसी-बरकाकाना बीडीएम पैसेंजर ट्रेन दोनों दिशाओं से 25 जून तक निरस्त है।

लेकिन अब यार्ड रिमॉडलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेन संख्या 03359 बरकाकाना-वाराणसी बीडीएम ट्रेन का परिचालन 28 जून से 9 जुलाई तक और 03360 वाराणसी बरकाकाना बीडीएम ट्रेन का परिचालन 29 जून से 10 जुलाई तक बंद रहेगा।

इस खबर को भी पढ़ें:- डेहरी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं 4,5 की ऊंचाई बढ़ाने व नए FOB पर टाइल्स लगाने का टेंडर हुआ जारी

इस खबर को भी पढ़ें:- बुद्ध पूर्णिमा, आसनसोल-वाराणसी व बीडीएम पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 25 जून तक रद्द

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *