डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में विकसित होगा डेहरी का अनुमंडल अस्पताल
डेहरी ऑन सोन :- रोहतास जिले में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से लोगों को अपने चपेट में ले रहा है| इसी क्रम में जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार सिन्हा ने डेहरी अनुमंडल अस्पताल का निरिक्षण किया और अस्पताल की मौजूदा व्यवस्था का जायजा भी लिया|
जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि डेहरी अनुमंडल अस्पताल को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में विकसित करने की योजना है और इसके लिए जरुरी काम भी किया जा रहा है| इसके तहत 50 बेड की व्यवस्था भी की जायेगी और ऑक्सीजन समेत तमाम सुविधाएँ भी उपलब्ध रहेगी|
उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति संक्रमित होता है और उसे ऑक्सीजन की जरुरत पड़ती है तो उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जाएगा|
जिला अधिकारी के मुताबिक फिलहाल रोहतास जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है और जरुरत के अनुसार ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है|
इस खबर को भी पढ़ें :- नई दिल्ली से गया के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, घर लौट रहे लोगों को मिलेगी राहत
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter