नई दिल्ली से गया के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, घर लौट रहे लोगों को मिलेगी राहत

नई दिल्ली से गया के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, घर लौट रहे लोगों को मिलेगी राहत

देश की राजधानी नई दिल्ली में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगने के बाद बिहार और यूपी के लोगों का पलायन शुरू हो गया है। अचानक इतने लोगों के पलायन के कारण दिल्ली से बिहार यूपी की लगभग सभी ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी है। इसके अलावा बस से लोगों का अपने घर वापस लौटने का सिलसिला जारी है।

हालाँकि बस का किराया ज्यादा होने के कारण काफी लोग अभी भी ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलने का इंतजार कर रहे है। इसी बीच भारतीय रेलवे की तरफ से आम लोगों के अच्छी खबर है। नई दिल्ली से गया जंक्शन के बीच समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाना है।

new delhi-gaya summer specia train

इस ट्रेन का परिचालन सिर्फ एकतरफ होगा यानी ये ट्रेन सिर्फ एक बार नई दिल्ली से गया के बीच चलेगी। लेकिन फिलहाल जो लोग दिल्ली से अपने राज्य बिहार लौटना चाहते है उनके लिए ये काफी राहत भरी खबर है। इस ट्रेन में आपको आसानी से कन्फर्म टिकट मिल जायेगी जिससे आप बिना किसी परेशानी के यात्रा कर पायेंगे। 

इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी (जेनरल) एवं स्लीपर के कोच मौजूद है। लेकिन जेनरल कोच में भी यात्रा करने के लिए आपके पास आरक्षित टिकट होना जरूरी है। 

नई दिल्ली – गया जं के बीच एकतरफा समर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

नई दिल्ली से 23 अप्रैल को ट्रेन संख्या 04488 नई दिल्ली से गया जंक्शन के लिए चलेगी| नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन रात्रि के 11:15 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपहर 2:25 बजे गया जंक्शन पहुँचेगी|

इस ट्रेन का ठहराव अलीगढ़ जं, कानपुर सेंट्रल, भरवारी, प्रयागराज जं, विंध्यांचल, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं, भभुआ रोड, कुदरा, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, ए एन रोड,रफीगंज एवं गुरारू स्टेशन पर होगा|

आज सुबह 8:30 बजे तक इस ट्रेन के द्वितीय श्रेणी यानि जेनरल में 1242 सीटें खाली है जबकि स्लीपर में कन्फर्म टिकट ख़त्म होने के बाद RAC टिकट मिलनी शुरू हो गईं है|

यदि आप दिल्ली या उत्तर प्रदेश से अपने घर बिहार विशेष रूप से कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया एवं आसपास के जिलों में लौटना चाहते है तो इस ट्रेन के माध्यम से आसानी से पहुँच सकते है|

यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशन, ट्रेन में मास्क का इस्तेमाल एवं कोविड-19 से सम्बंधित नियमों का पालन अवश्य करें|

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *