डेहरी अनुमंडल अस्पताल में अब रोजाना होगा RTPCR टेस्ट, डीएम ने दिए कई निर्देश

डेहरी अनुमंडल अस्पताल में अब रोजाना होगा RTPCR टेस्ट, डीएम ने दिए कई निर्देश

पिछले कुछ समय में डेहरी शहर के काफी लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है जबकि कुछ लोग कोरोना महामारी की इस लड़ाई में अपना जीवन भी खो चुके है| अब इस संक्रमण के रोकथाम हेतु डेहरी विधायक एवं रोहतास जिलाधिकारी एक्शन मोड में दिखाई दे रहें है|

इसी क्रम में डेहरी विधायक फते बहादुर सिंह ने अनुमंडल अस्पताल की व्यवस्था का निरीक्षण किया था और उसके बाद सिविल सर्जन, रोहतास एवं रोहतास जिलाधिकारी से मिलकर व्यवस्था में सुधार हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त करने की माँग रखी थी|

डेहरी विधायक फते बहादुर सिंह

इसके तुरंत बाद डेहरी अनुमण्डल अस्पताल की व्यवस्था को देखने एवं जायजा लेने के लिए बीते कल रोहतास जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार अनुमंडल अस्पताल पहुँचें|

जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल, डेहरी का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में जिलाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

अनुमंडल अस्पताल डेहरी में प्रतिदिन RTPCR जांच कराने का निर्देश अस्पताल के कार्यकारी उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार को दिया गया। इससे पहले RTPCR जांच एकान्तर (अल्टरनेट) दिन पर किया जा रहा था। इसके साथ ही इस निमित्त अस्पताल परिसर में एक स्थान चिन्हित कर वहां पोस्टर/फ्लेक्सी भी लगाया जाए। जिलाधिकारी ने इस कार्य हेतु अतिरिक्त कार्यबल उपलब्ध कराने का निदेश सिविल सर्जन एवं एसडीओ डेहरी को दिया।

MO/IC डॉ अनुज कुमार चौधरी को जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट को मांग के आधार पर किया जाए। सभी इच्छुक व्यक्तियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाए।

संग्रहित सैम्पल्स को उसी दिन जिले को भेजना सुनिश्चित करने का निर्देश भी जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिया गया।

रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार

होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित व्यक्तियों के संबंध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रारंभिक विजिट में आशा कार्यकर्ता एवं ANM द्वारा संक्रमित व्यक्तियों के घरों को विजिट किया जाए तत्पश्चात, आवश्यकतानुरूप चिकित्सकों का विशेषज्ञ जांच दल फॉलो अप हेतु संक्रमितों के घर जाएगा। सभी जांच टीमें ऑक्सीमीटर से लैस रहेंगे। संक्रमितों के घर पर पोस्टर्स भी लगाने का निदेश दिया गया।

साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डेहरी में सम्प्रति 2700 रैपिड एंटीजन किट उपलब्ध हैं। वतर्मान समय में 60 मेडिकल किट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध हैं।

डेहरी-डालमियानगर परिषद के नगर कार्यपालक पदाधिकारी, डेहरी को जिलाधिकारी महोदय द्वारा सघन आबादी वाले क्षेत्रों में अविलंब सैनिटाइजेशन कराने का निदेश दिया।

अनुमंडलीय अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , डेहरी के निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रखंड तिलौथू एवं प्रखंड रोहतास का भी दौरा किया जाना है।

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *