रोहतास पुलिस की बड़ी कामयाबी, चोरी की गई 43 मोबाइल को किया गया बरामद
रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देश पर प्रशासन द्वारा अपराध एवं आपराधिक गतिविधिओं के रोकथाम हेतु बड़ी कार्यवाई की गई है| रोहतास पुलिस को लगातार ऐसी सुचना प्राप्त हो रही थी कि कई मोबाइल फ़ोन को चोरी/गुम/लूट एवं छिनतई किया जा रहा है जिसका उपयोग अपराधियों द्वारा किसी घटना को अंजाम देने के लिए किया जा रहा है|
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रोहतास पुलिस द्वारा फ़ोन की बरामदी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इसके लिए एक विशेष टीम का गठन भी रोहतास पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया है| जिनके द्वारा चोरी/गुम/ लूट/छिनतई या खो जाने के स्तिथि में मोबाइल फ़ोन की बरामदी की जा रही है|
रोहतास पुलिस मुख्यालय डेहरी ऑन सोन में पुलिस अधीक्षक आशीष भारती द्वारा जून माह में पुलिस टीम द्वारा बरामद की गई 43 मोबाइल को उनके मालिकों को लौटा दिया गया है| आपको बता दें कि बरामद की गई इन 43 मोबाइल फ़ोन की कीमत लगभग 6 लाख रूपए होगी|
इन 43 मोबाइल फ़ोन के मालिकों को रोहतास पुलिस कार्यालय डेहरी में बुलाकर मोबाइल वापस कर दिया गया है| मोबाइल फ़ोन वापस मिलने से आम लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति एक विश्वास कायम हुआ है| कई लोगों को उम्मीद भी नहीं था कि उनके गुम हुए मोबाइल फ़ोन उनको कभी वापस भी मिलेंगे, लेकिन रोहतास पुलिस द्वारा विशेष कार्यवाई करते हुए लोगों का विश्वास जीतने के साथ साथ मिसाल भी कायम किया जा रहा है|
मोबाइल प्राप्तकर्ताओं ने रोहतास पुलिस द्वारा किए गए इस कार्य की जमकर प्रशंसा की और मोबाइल वापस मिलने पर अपने ख़ुशी का इजहार भी किया|
इसी वर्ष अप्रैल माह में भी 54 मोबाइल फ़ोन को किया गया था बरामद
आपको बता दें ये कोई पहली बार नहीं है कि रोहतास पुलिस ने गुम हुए या फिर किसी घटना के दौरान चोरी किए गए मोबाइल को वापस किया है इससे पहले भी इसी वर्ष अप्रैल माह में कुल 54 मोबाइल फ़ोन की बरामदी की गई थी जिसकी कीमत लगभग 7 लाख 50 हज़ार रूपए बताया गया था|
उस दौरान भी सभी मालिकों को रोहतास पुलिस कार्यालय डेहरी में बुलाकर मोबाइल फ़ोन लौटा दिए गया था|
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter
Also Read:- डेहरी नगर परिषद को मिली बड़ी सौगात, 52 एकड़ जमीन की मिली मंजूरी