डेहरी नगर परिषद को मिली बड़ी सौगात, 52 एकड़ जमीन की मिली मंजूरी

डेहरी नगर परिषद को मिली बड़ी सौगात, 52 एकड़ जमीन की मिली मंजूरी

डेहरी डालमियानगर नगर परिषद एवं पुरे शहरवासियों के लिए बीते कल का दिन ऐतिहासिक रहा, रोहतास उद्योग समूह द्वारा डेहरी डालमियानगर नगर परिषद को 52 एकड़ भूमि हस्थानांतरण करने की कागजी कार्यवाई शुरू हो चुकी है।

अब रोहतास (डालमियानगर) उद्योग पुंज के कैंटीन में डेहरी नगर परिषद का अपना अंचल कार्यालय खुलेगा। पुरे बिहार का पहला नगर परिषद डेहरी डालमियानगर होगा जिसका दो अपना कार्यालय होगा। इसे नगर परिषद द्वारा नगर परिषद का अंचल कार्यालय के रूप में जाना जाएगा। आपको बता दें कि इसके लिए रोहतास उद्योग समूह के परिसमापक ने भी अपनी सहमति दे दी है।

डेहरी डालमियानगर नगर परिषद के अधिकारियों की माने तो वार्ड संख्या 1 से 12 तक की आम जनता को नगर परिषद कार्यालय पहुँचने में रेलवे स्टेशन पार करना पड़ता है। इस कारण शहर के नागरिकों को 5 से 6 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है।

अब नगर परिषद का अंचल कार्यालय खुलने से 12 वार्ड के करीब 40,000 लोगों को नगर परिषद की मूलभूत सुविधाएं आसानी से मिल सकती हैं क्योंकि नगर परिषद अंचल कार्यालय नगर परिषद के मुख्य कार्यालय के समानांतर चलेगी। वार्ड संख्या 1 से वार्ड संख्या 12 तक के लोगों को नगर परिषद की सारी सुविधा नगर परिषद डेहरी अंचल कार्यालय को मिलेगी ।

नगर परिषद अधिकारियों की माने तो नगर परिषद अंचल कार्यालय को एक पखवाड़े के अंदर शुरू किया जा सकता है। जिसके बाद नगर परिषद अंचल कार्यालय में कुल 12 वार्ड के लिए नगर परिषद के सभी कार्यों का निष्पादन अंचल कार्यालय से होगा।

हालांकि पिछले महीने की एक बैठक में नगर परिषद के सशक्त कमिटी ने डालमियानगर में अंचल कार्यालय खोलने की बात कही थी लेकिन अब इस कार्य के लिए रास्ता बिलकुल साफ़ हो गया है|

रोहतास जिलाधिकारी ने शासकीय समापक के इस कार्य को बताया अनुकरणीय

इस मौके पर रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, डेहरी अनुमण्डलाधिकारी सुनील कुमार सिंह, रोहतास उद्योग समूह के शासकीय समापक हिमांशु शेखर, कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक, उप मुख्य पार्षद बिन्दा देवी समेत अन्य मौजूद थे।

जिलाधिकारी महोदय धर्मेंद्र कुमार ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए इस फैसले के दिन को डेहरी डालमियानगर नगर परिषद के शहरवासियों के लिए स्वर्णिम बताया, उन्होंने इस कार्य के लिए शासकीय समापक हिमांशु शेखर को धन्यवाद कहा और इस कार्य को अनुकरणीय बताया।

मुख्य पार्षद विशाखा सिंह व कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक का कहना है कि डालमियानगर के लोगों के लिए नगर परिषद का अंचल कार्यालय एक बड़ा तोहफा होगा जो उनकी सुविधाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा । महानगरों की तर्ज पर डेहरी को विकसित करने का प्रयास जारी है।

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

Also Read:- डेहरी से दिल्ली की रेल यात्रा होगी आसान, गरीब रथ का परिचालन होगा शुरू

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *