रोहतास पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 2 अभियुक्त गिरफ्तार कर 8 बाइक बरामद किया

रोहतास पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 2 अभियुक्त गिरफ्तार कर 8 बाइक बरामद किया

रोहतास पुलिस ने डेहरी नगर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया है। आपको बता दें कि रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देशानुसार जिले में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था, शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लगातार छानबीन अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में 10 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक, रोहतास को गुप्त सुचना मिली कि डेहरी नगर थाना क्षेत्र में मोटरसाईकिल चोरी का गिरोह सक्रिय है और इस गिरोह के द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया जाने वाला है। इस सुचना प्राप्ति के बाद इसका सत्यापन किया गया और आवश्यक कार्यवाई हेतु थानाध्यक्ष, डेहरी नगर थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया।

विशेष टीम को छापेमारी करने का आदेश दिया गया था। जिसके बाद मोटरसाईकिल चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके पास से 3 मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। इस अभियुक्त का नाम ओम प्रकाश कुमार है जो पाली रोड, डेहरी नगर थाना क्षेत्र का है।

पुलिस द्वारा इस अभियुक्त से कड़ी पूछताछ के पश्चात इस गिरोह के एक और सदस्य गोपाल चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया। यह अभियुक्त मुबारकगंज, सासाराम नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला और पुलिस द्वारा इसके पास से 5 मोटरसाईकिल को बरामद किया गया।

8 bikes recovered from theft gang in dehri and sasaram
डेहरी नगर थाना में रखी हुई बरामद की गई 8 मोटरसाईकिल

रोहतास पुलिस की बड़ी कार्यवाई, मोटरसाईकिल चोरी गिरोह के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी

पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने मोटरसाईकिल चोरी में अपनी-अपनी संलिप्त को स्वीकार किया और बताया कि मास्टर की (Master Key) का इस्तेमाल कर बाजार एवं अन्य स्थानों से मोटरसाईकिल चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

फिलहाल दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कांड दर्ज कर अग्रतर कार्यवाई की जा रही है और इनके आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी निकाला जा रहा है।

रोहतास पुलिस द्वारा कुल 8 मोटरसाईकिल, मास्टर की (Master Key), ताला और सिकड़ बरामद किया गया है।

इस खबर को भी पढ़ें:- अतिक्रमणमुक्त बनेगा डेहरी शहर, रेड जोन, येलो जोन व ग्रीन ज़ोन में बटेगा डेहरी बाजार

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *