अतिक्रमणमुक्त बनेगा डेहरी शहर, रेड जोन, येलो जोन व ग्रीन ज़ोन में बटेगा डेहरी बाजार

अतिक्रमणमुक्त बनेगा डेहरी शहर, रेड जोन, येलो जोन व ग्रीन ज़ोन में बटेगा डेहरी बाजार

डेहरी शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिए बीते कल रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन व व्यवसायियों के बीच एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का आयोजन डेहरी बाजार स्तिथ गाँधी स्मारक के पास किया गया।

इस मौके पर व्यवसायियों के साथ जनसंवाद करते हुए रोहतास पुलिस अधीक्षक ने कहा कि डेहरी शहर से हर हाल में अतिक्रमण को हटाया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस की यह प्राथमिक जिम्मेवारी है कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाया जाए।

इस मौके पर उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के कारण आम जनता को काफी दिक्कतें होती और यातायात की समस्या उत्पन्न होती है। इसीलिए सभी अतिक्रमणकारी स्वयं अतिक्रमण को हटा लें अन्यथा क़ानूनी कार्यवाई करते हुए अतिक्रमण को हटाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि अगर मॉल में पार्किंग की व्यवस्था नहीं की जाती है तो उन पर भी क़ानूनी कार्यवाई होगी।

रेड जोन, येलो जोन व ग्रीन ज़ोन में बटेगा डेहरी बाजार : नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी

इस मौके पर मौजूद डेहरी डालमियानगर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने कहा कि सड़क पर लगने वाले सभी ठेला को सड़क से हटाना होगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने डेहरी बाजार को तीन अलग अलग क्षेत्रों में बांटा गया है। थाना चौक से लेकर बाबूगंज मोड़ तक रेड जोन में शामिल किया गया है, बाबूगंज मोड़ से लेकर उमंग होटल के आगे राज ढाबा तक येलो जोन होगा, वहीं राज ढाबा से लेकर अंबेडकर चौक तक ग्रीन जोन का क्षेत्र होगा।

ग्रीन ज़ोन में कुछ ठेला वालों को दूकान लगाने की अनुमति दी जायेगी। वहीं रेड ज़ोन व येलो को पुरे तरीके से अतिक्रमणमुक्त रखा जाएगा और चार पहिया वाहनों का प्रवेश भी वर्जित रहेगा।

इस बैठक में दुकानदारों की मुख्य मांग यही थी कि नगर परिषद द्वारा वेंडर ज़ोन की व्यवस्था की जाए उसके बाद ही फुटपाथी दुकानदारों को बाजार से हटाया जाए। रोहतास पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा इसके लिए प्लानिंग कर लिया गया है।

sp ashish bharti
एसपी आशीष भारती (फाइल फोटो)

रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि सड़कों पर अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिक्रमण हटाने के दौरान यह भी सुनिश्चित की जाएगी कि जिनकी फुटपाथ पर दुकानें लगाने से आजीविका चलती है। ऐसे लोगों को बाधित नहीं किया जाएगा।

साथ ही उनके पुर्नवास की व्यवस्था की जाएगी। एसपी ने सड़क के दोनों किनारे ठेले लगाने वालों को सख्त हिदायत देते हुए कहा की गली मोहल्ले में घूम-घूमकर फल व सब्जियां बेचे सड़क पर ठेले न लगाएं, वरना पुलिस प्रशासन कानूनी कार्रवाई करने को मजबूर होंगे।

इस मौके पर डेहरी एसडीपीओ नवजोत सिमी, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक कुमारी अर्चना, दुकानदार संघ के अध्यक्ष कलाम आज़ाद, अम्बुज साहू, बबल कश्यप व उमाशंकर पासवान समेत अन्य लोग मौजूद थे।

इस खबर को भी पढ़ें:- गया-डीडीयू के बाद सर्वाधिक राजस्व देने के बावजूद भी सुविधाओं व ट्रेनों के ठहराव से वंचित है डेहरी रेलवे स्टेशन

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *