स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में डेहरी डालमियानगर नगर परिषद से छीना नंबर 1 का खिताब

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में डेहरी डालमियानगर नगर परिषद से छीना नंबर 1 का खिताब

गत वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग में डेहरी डालमियानगर नगर परिषद को पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। लेकिन इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की सूची में डेहरी डालमियानगर नगर परिषद को पूरे बिहार में 13वां स्थान मिला है।

बीते कल शनिवार को भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छता सर्वेक्षण की सूची को जारी किया गया। इस दौरान मध्यप्रदेश के इंदौर ने लगातार 5वीं बार सबसे स्वच्छ शहर का ख़िताब अपने नाम किया।

डेहरी डालमियानगर नगर परिषद के रैंक में आई गिरावट

जहां पिछले वर्ष पूरे देशभर में डेहरी नगर परिषद को 255वां स्थान मिला था। वहीं इस वर्ष रैंकिंग में गिरावट देखने को मिली और 36 स्थान की गिरावट के साथ डेहरी नगर परिषद को इस बार 291वें स्थान मिला है।

हालांकि नगर परिषद द्वारा बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष एक से तीन लाख जनसंख्या वाले नगर परिषद क्षेत्र को अलग श्रेणी में रखकर सर्वेक्षण किया गया था। लेकिन इस बार डेहरी नगर परिषद को एक से दस लाख तक जनसंख्या वाले श्रेणी में रखकर सर्वेक्षण किया गया है।

आपको बता दें कि वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार डेहरी डालमियानगर नगर परिषद की जनसंख्या लगभग 1 लाख 31 हजार है।

rank of dehri nagar parishad in swachh survekshan 2021
डेहरी डालमियानगर नगर परिषद
डेहरी डालमियानगर नगर परिषद

निराशाजनक प्रदर्शन :- डेहरी डालमियानगर नगर परिषद से नंबर 1 का खिताब छीनने से लोगों में मायूसी

डेहरी नगर परिषद की मुख्य पार्षद श्रीमती विशाखा सिंह का कहना है कि क्षेत्रफल व जनसंख्या के नए आधार पर सर्वेक्षण किया गया है इस कारण परिणाम में बदलाव आया है। इसके बावजूद इसकी समीक्षा की जाएगी और साफ सफाई में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।

हालांकि पिछले कुछ समय में नगर परिषद द्वारा नगरीय सुविधाओं को हाई टेक बनाने की पहल की जा रही है। इसके साथ साथ डोर टू डोर कचड़ा उठाने के लिए नगर परिषद द्वारा कचड़ा उठाने वाले गाड़ियों को संचालन भी किया जा रहा है।
हालांकि जब केंद्रीय टीम डेहरी डालमियानगर नगर परिषद क्षेत्र की सर्वे करने आई थी तब इतनी सुविधा मौजूद नहीं थी।

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *