नक्सलियों ने बम से उड़ाई रेल पटरी, डेहरी-बरवाडीह रेलखंड हुआ बाधित

नक्सलियों ने बम से उड़ाई रेल पटरी, डेहरी-बरवाडीह रेलखंड हुआ बाधित

भाकपा माओवादी संगठन के प्रतिरोध दिवस के आखिरी दिन व पूर्व घोषित एक दिवसीय भारत बंद के शुरू होते ही माओवादियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने धनबाद रेल मंडल के टोरी-लातेहार रेल खंड के बीच रेल पटरियों को बम से उड़ा दिया है। माओवादियों ने नक्सली प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया था।

यह घटना बीते रात लगभग 12 से 1 बजे की बीच की बताई जा रही है। इस घटना में एक ट्रॉली भी डिरेल हो गई है। साथ ही अप और डाउन मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गई है। इस घटना की खबर मिलने के बाद बरकाकाना से राहत यान को प्रस्थान कर दिया गया था। इसके बाद रेल मंडल के उच्च अधिकारियों की टीम भी घटना स्थल पर पहुँच चुके थे।

नक्सलियों ने बम से उड़ाई रेल पटरी (Source:-Twitter)

फिलहाल रेल प्रशासन द्वारा मौके पर राहत कार्य चलाया जा रहा है। रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट के कारण कई ट्रेन का रूट डायवर्ट कर दिया है। बताया जा रहा है कि अप लाइन को ठीक कर लिया गया है और इसकी गति सीमा को फिलहाल 10 किलोमीटर प्रति घंटा रखा गया है। डाउन लाइन के कार्य को भी तेजी से पूरा किया जा रहा है।

2 ट्रेनों के रूट में किया परिवर्तन व 2 ट्रेनों को किया गया रद्द

सुबह के समय सासाराम से खुलने वाली 18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस का परिचालन आज डेहरी ऑन सोन – गढ़वा रोड के बजाय डेहरी ऑन सोन-गया-कोडरमा-मूरी होकर किया गया। इसके अतिरिक्त 08310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस के रूट को भी डायवर्ट किया गया है। इस ट्रेन को गढ़वा रोड-लातेहार-टोरी-बरकाकाना-मूरी रूट के बजाय गढ़वा रोड-सोन नगर-गया-कोडरमा-मूरी के रास्ते परिचालित किया जा रहा है।

रेलवे ने वर्तमान स्तिथि को देखते हुए 2 ट्रेनों के परिचालन को आज के लिए किया रद्द कर दिया है।

डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह स्पेशल ट्रेन
डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह स्पेशल ट्रेन

निम्नलिखित ट्रेनों को रेलवे द्वारा रद्द कर दी गई है।

ट्रेन संख्या 03364 डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 03362 बरवाडीह-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो स्पेशल ट्रेन

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

 

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *