डेहरी स्टेशन के सौंदर्यीकरण व ट्रेनों के ठहराव को ले जीएम से मिलें बबल कश्यप
डेहरी स्टेशन पर विभिन्न यात्री सुविधाओं को बढ़ाने और आरा सासाराम डेमू पैसेंजर का विस्तार डेहरी तक करने समेत अन्य ट्रेनों के ठहराव के मांगों को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ज़ोन के महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा और रेलवे बोर्ड के पीएसी मेंबर श्री अजय यादव से मिलकर कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स, शाहबाद (CAIT, Shahabad) के अध्यक्ष श्री बबल कश्यप ने लिखित ज्ञापन दिया है।
बबल कश्यप ने ईसीआर महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा जी को डेहरी ऑन सोन स्तिथ भारतीय रेलवे का सबसे गौरवशाली व देश की सबसे लम्बी ट्रिपल ट्रैक रेल ब्रिज का फोटो भेंट किया। यह रेल ब्रिज ग्रैंड कॉर्ड रेल लाइन पर हावड़ा और नई दिल्ली को जोड़ने में काफी अहम भूमिका निभाती है।
कैट अध्यक्ष बबल कश्यप ने पूमरे के जीएम से डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर निम्नलिखित यात्री सुविधाओं की मांग
डेहरी के प्लेटफार्म नंबर 2, 3, 4, 5 और 6 के सतह को ऊंचा करने, एफओबी के यथाशीघ्र निर्माण, सौ फीट का राष्ट्रीय ध्वज लगाने, स्टेशन परिसर में एक कॉन्फ्रेंस रूम, सभी प्लेटफॉर्म पर प्रयाप्त मात्र में यात्री शेड लगाने, नए एफओबी पर यात्रियों के लिए स्वचलित सीढ़ी व लिफ्ट लगाने, ज्यादा टिकट काउंटर के साथ नए टिकट घर का निर्माण व डालमियानगर तरफ भी कमसे कम दो या तीन टिकट काउंटर के साथ टिकट घर का निर्माण, भव्य एसी व नॉन एसी वेटिंग हॉल निर्माण जल्द से जल्द कराने की मांग की है।
कैट, शाहाबाद के अध्यक्ष बबल कश्यप जी ने महाप्रबन्धक महोदय से लगभग एक घंटे से अधिक समय तक बातचीत किया और डेहरी स्टेशन पर तमाम यात्री सुविधओं के कमियों को बताया और साथ ही तमाम कमियों को जल्द से जल्द दूर करने की भी मांग की है।
डेहरी ऑन सोन स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 और 6 का विस्तार कर इसकी लंबाई बढ़ाई जाए, प्लेटफॉर्म संख्या 1 और 5 पर ट्रेनों में पानी भरने के लिए वाटर फिलिंग सिस्टम लगाया जाए, अत्याधिक यात्रिओं के आवागमन के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से डेहरी में ही जीआरपी का मुख्यालय बनाया जाए, स्टेशन परिसर में डेहरी अनुमंडल के अंतर्गत आने वाले महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल रोहतास गढ़ किला, मां तुतला भवानी मंदिर व जलप्रपात, इंद्रपुरी बराज व झारखंडी मंदिर को फ्लेक्स बोर्ड या पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया जाए।
बबल कश्यप ने बताया कि डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन ऐतिहासिक, व्यापारिक रूप से काफी महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। अतः इस स्टेशन का सौंदर्यीकरण व विभन्न ट्रेनों का ठहराव जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। इसके साथ-साथ अन्य बातें यात्री सुविधाओं के हित जीएम महोदय के समक्ष रखा गया।
बबल कश्यप ने आरा-सासाराम डेमू का विस्तार सहित आधे दर्जन ट्रेनों का ठहराव डेहरी स्टेशन पर कराने की मांग
माननीय बबल कश्यप जी ने डेहरी स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के संबंध में भी पूरे क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित मांग को भी ज्ञापन के जरिए जीएम महोदय को बताया। बबल कश्यप ने दो जोड़ी आरा सासाराम डेमू पैसेंजर का विस्तार डेहरी ऑन सोन तक और आरा रांची साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव डेहरी ऑन सोन में जल्द से जल्द करने की मांग की है।
इसके साथ-साथ डेहरी से लंबी दूरी तक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी छह जोड़ी सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव डेहरी ऑन सोन में करने की मांग की है। इसमें गोड्डा नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, हावड़ा गांधीधाम गरबा एक्सप्रेस, कोलकाता अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, शालीमार गोरखपुर एक्सप्रेस व हावड़ा बाड़मेर एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल है।
इन सभी ट्रेनों के ठहराव से डेहरी ऑन सोन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को सुखद यात्रा का अनुभव होगा। इसके अतिरिक्त बबल कश्यप जी ने भभुआ पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन पुनः डेहरी ऑन सोन से शुरू करने की बात भी कही है।
बबल कश्यप ने बताया कि जीएम महोदय से सभी विषयों पर काफी सकारात्मक बातचीत हुई है उन्होंने बताया कि बहुत जल्द डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सौगात मिलेगी।
इस खबर को भी पढ़ें:- डेहरी रेलवे स्टेशन पर एसपी ने किया पुलिस चौकी का उद्घाटन, आमजनों को मिलेगी राहत
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter