गया से डेहरी होते हुए रानी कमलापति व जबलपुर के लिए चलेगी पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन

गया से डेहरी होते हुए रानी कमलापति व जबलपुर के लिए चलेगी पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन

हिन्दू पंचांग के अनुसार पितृपक्ष का प्रारंभ भाद्रपद पूर्णिमा से प्रारंभ होता है और आश्विन माह की अमावस्या को समाप्त होता है। इस बार पितृपक्ष का प्रारंभ 10 सितंबर 2022 शनिवार से हो रहा है जो 25 सितंबर तक रहेगा। 25 सितंबर पितृ विसर्जन तिथि है।
इस दौरान पिंड दान के लिए देश के अलग अलग जगहों से लोग गया शहर आते है। यात्रियों के भीड़ भाड़ को देखते हुए रेलवे ने इस बार भी यात्री सुविधा हेतु दो जोड़ी पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन (pitru paksha special train) का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है।

गया जंक्शन से जबलपुर और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का शुरू होगा परिचालन।

ट्रेन संख्या 01709/10 गया – जबलपुर पितृ पक्ष स्पेशल ट्रेन

01709 जबलपुर – गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन जबलपुर से 11, 16 एवम 21 सितंबर 2022 को तीन ट्रिप के लिए चलेगी। यह ट्रेन जबलपुर से शाम 7:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 7 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी और 8:30 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी।

वहीं 01710 गया – जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन गया जंक्शन से 10, 15, 20 और 25 सितंबर 2022 को चार ट्रिप के लिए चलेगी।
यह ट्रेन गया जंक्शन से दोपहर 2:15 बजे प्रस्थान कर 3:28 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 4:15 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

इस ट्रेन का ठहराव सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, डीडीयू जं, सासाराम, डेहरी ऑन सोन और अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर होगा।

ट्रेन संख्या 01659/60 गया – रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 01659 रानी कमलापति – गया स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से 9, 14, 19 और 24 सितंबर 2022 को दोपहर 1:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 7 बजे डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और 8:30 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी।

वहीं ट्रेन संख्या 01660 गया – रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 12, 17 और 22 सितंबर को गया जंक्शन से चलेगी।

यह ट्रेन गया जंक्शन से दोपहर 2:15 बजे गया जंक्शन से प्रस्थान कर 3:28 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 10:25 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। 

इस ट्रेन का ठहराव विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, डीडीयू जं, सासाराम, डेहरी ऑन सोन और अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर होगा।

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *