लोकसभा में काराकाट सांसद ने की मांग, अतिशीघ्र शुरू किया जाए डालमियानगर रेल फैक्ट्री
डालमियानगर रेल कारखाना :- बीते कई वर्षों से काराकाट लोकसभा क्षेत्र में डेहरी ऑन सोन समेत पुरे रोहतास जिला के लोगों की प्रमुख मांगों में से एक डालमियानगर रेल कारखाना रहा है। डालमियानगर रेल कारखाना का मुद्दा आज तक डेहरी विधानसभा और काराकाट लोकसभा में सिर्फ चुनावी मुद्दा ही बना हुआ है।
लोकसभा में कई बार इसे शुरू करने की मांग की गई है। लेकिन अभी तक सरकार ने सांसद को आश्वासन दिया है और सांसद ने क्षेत्र के लोगों को आश्वासन देकर अपना कार्यकाल पूरा किया है।
आज दिनांक 7 दिसंबर को लोकसभा के शीतकालीन सत्र में काराकाट सांसद महाबली सिंह ने डालमियानगर रेल कारखाना को जल्द से जल्द शुरू कराने का आग्रह किया।
काराकाट सांसद महाबली सिंह ने सदन में पीठासीन सभापति ऐन. के. प्रेमचंद्रन जी का ध्यान आकृष्ट कर बताया कि वर्ष 2019 में प्रश्नकाल के जवाब में तत्कालीन रेलमंत्री पियूष गोयल में कहा था कि डालमियानगर रेल कारखाना को हर हाल में 2022 तक शुरू कर दिया जाएगा लेकिन अभी इस काम को शुरू भी नहीं किया गया है।
2019 में पियूष गोयल ने कहा था 2022 तक हर हाल में शुरू होगा डालमियानगर रेल कारखाना : महाबली सिंह
काराकाट सांसद में बताया कि लगभग 12 वर्ष पहले डालमियानगर रेल कारखाना की नींव रखी गई थी लेकिन अभी तक इस पर कोई विशेष पहल नहीं हुई है। जिसके बाद तत्कालीन रेलमंत्री पियूष गोयल ने जवाब दिया था कि जो कार्य पिछले 12 वर्षों में नहीं हुआ है उस कार्य को 2022 तक पूरा कर डालमियानगर रेल कारखाना को शुरू कर दिया जाएगा।
महाबली सिंह ने बताया कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर में तत्कालीन रेल मंत्री द्वारा 2019 में रेल फैक्ट्री को शुरू करने के आश्वासन के बाद क्षेत्र के लोगों में ख़ुशी का माहौल था। लेकिन अभी तक डालमियानगर रेल कारखाना का कार्य शुरू तक नहीं किया गया है। काराकाट सांसद ने अपनी नाराजगी को पीठासीन सभापति के समक्ष रखा और आग्रह किया जल्द से जल्द इस रेल कारखाना को शुरू कर क्षेत्र की जनता की सौगात दिया जाए।
डेहरी ऑन सोन:- क्षेत्र के लोगों में डालमियानगर रेल कारखाना के शुरू नहीं होने से नाराजगी
काराकाट सांसद पर क्षेत्र की जनता द्वारा पिछले कुछ समय से डालमियानगर रेल फैक्ट्री के मुद्दे को लेकर दबाव भी बनाया गया था। जिसका परिणाम आज लोकसभा में देखने को मिला है।
जिस प्रकार काराकाट सांसद ने लोकसभा में डालमियानगर रेल कारखाना को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की उससे यह साफ़ है कि क्षेत्र की जनता का दवाब कारगर साबित हुआ है और यह स्वाभाविक भी है क्योंकी लगभग गत 12 वर्षों से क्षेत्र की जनता सिर्फ उम्मीद और आश्वासन पर ही जीवित है।
इस खबर को भी पढ़ें:- गया-डीडीयू के बाद सर्वाधिक राजस्व देने के बावजूद भी सुविधाओं व ट्रेनों के ठहराव से वंचित है डेहरी रेलवे स्टेशन
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter