डेहरी ऑन सोन होते हुए शालीमार से वाराणसी के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन
भारतीय रेलवे ने पश्चिम बंगाल के शालीमार रेलवे स्टेशन से झारखण्ड, बिहार होते हुए उत्तर प्रदेश के वाराणसी तक होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि शालीमार-वाराणसी होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन होली के समय घर लौटने वाले रेल यात्रियों के सुविधा के लिए किया जा रहा है।
आपको बता दें कि होली पर्व के कारण लगभग सभी ट्रेनें हॉउसफुल चल रही है जिससे यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ने शालीमार एवं वाराणसी के बीच एक-एक ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
इस ट्रेन के परिचालन से होली के ठीक पहले पश्चिम बंगाल व झारखण्ड से डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन आने वाले रेलयात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
ट्रेन संख्या 08003/04 शालीमार-वाराणसी (वाया गोमोह जंक्शन) होली स्पेशल ट्रेन की समय सारणी
ट्रेन संख्या 08003 शालीमार-वाराणसी होली स्पेशल 17 मार्च को शाम 5:10 बजे शालीमार रेलवे स्टेशन से खुलेगी और निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 5:08 बजे डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। यहाँ दो मिनट के ठहराव के उपरांत यह ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना होगी और 8:30 बजे वाराणसी जंक्शन पहुँचेगी।
वहीं ट्रेन संख्या 08004 वाराणसी-शालीमार होली स्पेशल 18 मार्च को शाम 7:45 बजे वाराणसी जंक्शन से रवाना होगी और निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए रात्रि 10:48 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन गया-गोमोह होते हुए अगले दिन सुबह 11:30 बजे शालीमार स्टेशन पहुंचेगी।
शालीमार से वाराणसी के बीच इस ट्रेन का ठहराव संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, पुरुलिया, बोकारो स्टील सिटी, गोमोह जं, कोडरमा, गया जं, डेहरी ऑन सोन, सासाराम और डीडीयू जं पर होगा।
इस ट्रेन का कोच संयोजन कुछ इस प्रकार है – 4 शयनयान, 3 सामान्य, 3 एसी थ्री टियर, 1 एसी टू टियर और 2 ब्रेक भान।
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter