एक अगस्त से शुरू होगा डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन का परिचालन
रेल यात्रियों के लिए काफी अच्छी खबर है बीडी सेक्शन की महत्वपूर्ण ट्रेन डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन एक अगस्त से शुरू होने जा रहा है| बिहार के रोहतास, औरंगाबाद समेत आस पास के अन्य जिले एवं झारखण्ड के गढ़वा एवं पलामू जिले के रेल यात्रियों को इससे बहुत बड़ी राहत मिलने वाली है| रेल यात्रियों को इस ट्रेन के परिचालन का इंतजार काफी लम्बे समय से था|
व्यवसाय एवं आर्थिक दृष्टिकोण से यह रूट काफी महत्वपूर्ण है और इस रूट पर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन होना बहुत जरुरी था| डेहरी से बरवाडीह के बीच यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की संख्या काफी अधिक है जिसमें कई लोग रोजाना डेहरी से बरवाडीह के बीच सफर करते है|
पिछले दिनों डेहरी ऑन सोन से बरवाडीह एवं बरकाकाना के बीच तीन ट्रेनों के परिचालन की बात पूर्व मध्य रेलवे द्वारा कहा गया था लेकिन फिलहाल सिर्फ एक ट्रेन के परिचालन की अधिसूचना ही जारी किया गया है|
पलामू सांसद श्री विष्णु दयाल राम जी ने पिछले दिनों रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से नई दिल्ली स्तिथ रेल भवन में मुलाकात किया था| इस दौरान उन्होंने डेहरी-बरवाडीह पैसेंजर एवं डेहरी-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन के परिचालन को पुनः प्रारंभ करने की मांग किया था| जिसमें से डेहरी-बरवाडीह यात्री ट्रेन के परिचालन की अधिसूचना जारी कर दी गई है|
03311/12 डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 03312 डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 1 अगस्त से अगले आदेश तक डेहरी ऑन सोन से शाम 6:45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए रात्रि 12:15 बजे बरवाडीह पहुंचेगी|
वहीं ट्रेन संख्या 03311 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 2 अगस्त से अगले आदेश तक बरवाडीह से सुबह 05:10 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए सुबह 10:00 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी|
ट्रेन संख्या 03341/42 डेहरी ऑन सोन-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल का परिचालन पिछले कुछ महीनों से हो रहा है लेकिन यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण इस रूट पर मात्र एक पैसेंजर ट्रेन किसी भी तरीके से प्रयाप्त नहीं था| लेकिन अब डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन के चलने से यात्रियों को थोड़ी सुविधा होगी|
वर्तमान समय में डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर ठहरने/खुलने वाली सभी ट्रेनों की ” समय सारणी ” को आप यहाँ पर क्लिक करके देख सकते है|
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter