गया-डेहरी-डीडीयू रेलखंड पर कल से शुरू होगा फ़ास्ट पैसेंजर का परिचालन

गया-डेहरी-डीडीयू रेलखंड पर कल से शुरू होगा फ़ास्ट पैसेंजर का परिचालन

पूर्व मध्य रेलवे की ओर से रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। गया-डेहरी ऑन सोन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड पर चलने वाली फ़ास्ट पैसेंजर का परिचालन कल से शुरू किया जा रहा है। पिछले वर्ष कोरोना के कारण इस ट्रेन का परिचालन बंद हुआ था उसके बाद से यह ट्रेन पटरी पर अभी तक वापस नहीं लौट सकी थी।

करीबन 18 महीने बाद इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने जा रहा है। डेहरी ऑन सोन से मुग़लसराय व गया जंक्शन के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए यह राहत भरी खबर है। इस ट्रेन के परिचालन नहीं होने के कारण छात्रों, व्यापारियों व नौकरी-पेशा समेत तमाम वर्ग के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

सबसे बड़ी समस्या यह थी कि शाम में आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर के बाद कोई भी पैसेंजर ट्रेन नहीं थी जिसके कारण गया जंक्शन से डेहरी ऑन सोन लौटने के लिए कई घंटो तक भभुआ-पटना इंटरसिटी का इंतजार करना पड़ता था जबकि डेहरी से डीडीयू जाने के लिए यात्रियों के पास पैसेंजर ट्रेन का कोई भी विकल्प मौजूद नहीं था।

इसके अतिरिक्त अब डीडीयू से डेहरी ऑन सोन व गया जंक्शन जाने के लिए सुबह के समय वाराणसी-आसनसोल पैसेंजर के अतिरिक्त एक और पैसेंजर ट्रेन का विकल्प मौजूद रहेगा।

03383/03384 गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय मेमू पैसेंजर

ट्रेन संख्या 03383 गया-डीडीयू मेमू का परिचालन कल यानि 19 सितम्बर 2021 से शुरू होगा। यह ट्रेन गया जंक्शन से शाम 6:25 बजे खुलेगी और सभी स्टेशनों पर रुकते हुए रात्रि 8:18 बजे डेहरी ऑन सोन पहुँचेगी व दो मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकते हुए रात्रि 11:55 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुँचेगी।

gaya-dehri-ddu-memu-passenger-train
गया मुग़लसराय फ़ास्ट पैसेंजर
गया जंक्शन (फाइल फोटो)

वहीं ट्रेन संख्या 03384 डीडीयू-गया मेमू का परिचालन 20 सितम्बर से शुरू होगा। यह ट्रेन सुबह 4 बजे डीडीयू जंक्शन से खुलेगी और निर्धारित सभी स्टेशनों पर रुकते हुए 06:23 बजे डेहरी ऑन सोन पहुँचेगी व दो मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए 9:45 बजे गया जंक्शन पहुँचेगी।

मेमू ट्रेन में मेल/एक्सप्रेस किराये से आम लोगों को होगी परेशानी

उपरोक्त ट्रेन का परिचालन होने से आम लोग खुश जरूर है लेकिन चिंता का विषय यह भी है कि रेलवे द्वारा यात्रियों से इस मेमू ट्रेन में मेल/एक्सप्रेस का किराया वसूला जाएगा। इससे आम लोगों के जेब पर भारी असर पड़ेगा इस मेमू ट्रेन के अतिरिक्त 9 जोड़ी अन्य मेमू ट्रेनों का परिचालन पुर्व मध्य रेलवे द्वारा शुरू किया जा रहा है उन सभी ट्रेनों में भी मेल/एक्सप्रेस का किराया वसूला जाएगा।

सभी क्षेत्रों के सांसद द्वारा इस विषय पर पहल करने की आवश्यकता है जिससे आम लोगों को राहत मिल सके।

वर्तमान समय में डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली सभी ट्रेनों के “समय सारणी” देखें।

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *