डालमियानगर में खुला नगर परिषद् का अस्थायी कार्यालय, आम लोगों को मिलेगी राहत

डालमियानगर में खुला नगर परिषद् का अस्थायी कार्यालय, आम लोगों को मिलेगी राहत

डेहरी डालमियानगर नगर परिषद् के लोगों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा है। आज दिनांक 20 सितम्बर को नगर परिषद् का अस्थायी क्षेत्रीय शाखा का उद्घाटन 11 बजे हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर डेहरी अनुमंडलाधिकारी समीर सौरभ, कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक, डेहरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष बबल कश्यप, श्रम अधिकारी रोहतास, सत्यप्रकाश जी, नगर परिषद् के वार्ड पार्षद व कर्मचारी समेत डेहरी-डालमियानगर की आम जनता भी मौजूद थी।

नगर परिषद् डेहरी डालमियानगर

इस अस्थायी कार्यालय का सबसे अधिक फायदा डालमियानगर के तमाम 12 वार्ड के निवासियों को मिलेगा। अब डालमियानगर के लोगों को किसी भी कार्य के लिए नगर परिषद् के मुख्य कार्यालय में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

डालमियानगर उद्योग समूह बंद के होने बाद फैक्ट्री से गुजरने वाले रास्ते लगभग वीरान हो गए थे लेकिन आज के दिन से अब इसकी कायापलट होने वाली है। नगर परिषद् के अस्थायी कार्यालय के कारण इस सड़क पर चहल-पहल रहेगी और लोगों का आवागमन पहले के मुकाबले काफी अधिक होगा।

branch office of dehri nagar parishad

डालमियानगर उद्योग समूह के कैंटीन में इस अस्थायी कार्यालय को बनाया गया है। इससे अब 12 वार्ड के सभी लोगों को सीधा फायदा मिलेगा जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने से लेकर होल्डिंग टैक्स एवं वार्ड की समस्याओं का समाधान अब डालमियानगर में भी हो पायेगा।

जानकारी के मुताबिक डेहरी डालमियानगर नगर परिषद् पुरे बिहार का पहला नगर परिषद् बन गया है जहाँ मुख्य ऑफिस के साथ-साथ ब्रांच ऑफिस भी मौजूद है।

sdm sameer saurabh and eo kumar ritwik

आज इसी मौके पर नगर परिषद् द्वारा कई योजनाओं से सम्बंधित सहायता राशि व आई कार्ड का वितरण भी किया गया।

डेहरी डालमियानगर नगर परिषद् के आधिकारिक वेबसाइट हुआ लोकार्पण

डेहरी अनुमंडलाधिकारी समीर सौरभ ने नगर परिषद् के अधिकारी वेबसाइट https://nagarparishaddehri.com का लोकार्पण किया। नगर परिषद् में ई-गवर्नेंस सिस्टम को लागू करने से भ्रष्टाचार को कम करने के साथ साथ शहरवासियों की परेशानी भी कम होगी।

अब नगर परिषद् के कई सेवाओं का लाभ आप घर बैठे भी ले पाएंगे जैसे प्रमाण पत्र, आवास निर्माण का नक्शा व होल्डिंग टैक्स जमा करने समेत अन्य कई सुविधाओं का लाभ ऑनलाइन प्राप्त कर पाएंगे।

उद्घाटन समारोह के दौरान नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर परिषद् में अब जनता दरबार का आयोजन भी किया जाएगा जिससे शहर के लोगों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जा सकेगा।

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *