डेहरी से दिल्ली की रेल यात्रा होगी आसान, गरीब रथ का परिचालन होगा शुरू

डेहरी से दिल्ली की रेल यात्रा होगी आसान, गरीब रथ का परिचालन होगा शुरू

गया-आनंद विहार गरीब रथ स्पेशल ट्रेन:- कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होने के बाद धीरे धीरे अब बंद पड़ी ट्रेनों का परिचालन भी शुरू किया जा रहा है| इसी बीच रेलवे बोर्ड ने अन्य ट्रेनों के साथ गया-आनंद विहार गरीब रथ स्पेशल ट्रेन के परिचालन की मंजूरी उत्तर रेलवे जोन को दे दी है|

ट्रेन संख्या 04073/74 गया-आनंद विहार-गया गरीब रथ स्पेशल ट्रेन का परिचालन जुलाई के अगले सप्ताह से शुरू होने जा रहा है| स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलने के कारण इसकी गाड़ी संख्या में बदलाव किया गया है|

इस ट्रेन का परिचालन परिचालन इसके पुराने एवं वास्तविक ट्रेन संख्या 22409/10 के अनुसार होगा| पिछले साल लॉकडाउन के बाद से इस ट्रेन का परिचालन नहीं हुआ है अब करीबन 15 महीने बाद यह ट्रेन पटरी पर वापस दौड़ती हुई नजर आएगी|

10 जुलाई को पहली बार ट्रेन संख्या 04074 आनंद विहार-गया गरीब रथ स्पेशल ट्रेन का परिचालन आनंद विहार टर्मिनल से होगा जबकि ट्रेन संख्या 04073 गया-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ स्पेशल ट्रेन 11 जुलाई से गया जंक्शन से चलेगी|

इस ट्रेन का परिचालन रेलवे बोर्ड के अगले आदेश तक जारी रहेगा|

गया-आनंद विहार-गया गरीब रथ स्पेशल ट्रेन की नई समय सारणी

Gaya – Anand Vihar Terminal Garib Rath Special Train New Time Table:– आनंद विहार टर्मिनल से गरीब रथ स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को रात्रि 8:20 बजे होगा और यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं, डेहरी ऑन सोन के रास्ते अगले सुबह 9:35 बजे गया जंक्शन पहुँचेगी|

अगले दिन यानि प्रत्येक रविवार को यह ट्रेन गया जंक्शन से शाम 7:35 बजे खुलेगी और डेहरी ऑन सोन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं, प्रयागराज जं और कानपुर सेंट्रल के रास्ते अगले दिन सुबह 8:40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी|

station-board-dehri-on-sone

डेहरी ऑन सोन से आनंद विहार तक यात्रा करने वाले यात्रियों को होगी सुविधा, पहले से कम समय में पूरी होगी यात्रा

डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर 04073 गया-आनंद विहार गरीब रथ स्पेशल ट्रेन रात्रि 8:38 बजे पहुँचेगी वहीं 04074 आनंद विहार-गया गरीब रथ स्पेशल ट्रेन सुबह 7:52 बजे पहुँचेगी|

आपको बता दें कि कोरोना काल से पहले यह ट्रेन डेहरी ऑन सोन से आनंद विहार तक का सफर पूरा करने में 15 घंटे 20 मिनट का समय लेती थी जबकि अब यह सफर मात्र 12 घंटे का होगा जिससे 3 घंटे से अधिक समय की बचत होगी|

वहीं आनंद विहार से डेहरी ऑन सोन के बीच यह ट्रेन पहले लगभग 13 घंटे का समय लेती थी जबकि अब यह सफर सिर्फ 11 घंटे 32 मिनट का ही होगा|

हालांकि इस ट्रेन का ठहराव पहले की तरह निर्धारित सभी स्टेशनों पर होगा लेकिन अब दो स्टेशनों के बीच लगने वाले अतिरिक्त समय को घटाकर ट्रेन की औसत गति में तेजी लाई गई है जिससे ट्रेन यात्रा के समय में बचत होगी|

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *