फर्जी पास बनाने वाले ने डेहरी SDM का ही जारी किया फर्जी पास, 5 लोग हुए गिरफ्तार

फर्जी पास बनाने वाले ने डेहरी SDM का ही जारी किया फर्जी पास, 5 लोग हुए गिरफ्तार

आपदा को अवैध तरीके से अवसर में बदलने की ये खबर डेहरी शहर की है| आज डेहरी शहर में लॉकडाउन के दौरान वाहनों के आवागमन के लिए फर्जी ई-पास बनाकर लोगों से पैसे कमाने के कारोबार का खुलासा हुआ|

इस फर्जीवाड़े की जानकारी गुप्त रूप से डेहरी एसडीएम सुनील कुमार सिंह को दी गई जिसके बाद डेहरी एसडीएम ने स्वयं की गाड़ी का पास बनाने के लिए अपने ही बॉडीगार्ड को सिविल ड्रेस में साइबर कैफ़े में भेज दिया जहाँ उनके दो सरकारी वाहनों का फर्जी पास बनाकर 2000 रूपए भी ले लिया गया|

इसके तुरंत बाद डेहरी एसडीएम सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में डेहरी एएसपी एवं अन्य अधिकारियों के साथ फर्जीवाड़ा कर रहें दुकानों पर छापा मारा गया| छापेमारी के दौरान पाँच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और इस फर्जीवाड़े के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले तीन लैपटॉप को ज़ब्त कर लिया है|

आपको बता दें डेहरी के सुभाष नगर स्तिथ दो साइबर कैफ़े एवं थाना चौक स्तिथ एक साइबर कैफ़े यानि कुल तीन दुकानों में छापेमारी की गई जिसमें थाना चौक स्तिथ दुकान को सील कर दिया गया जबकि सुभाष नगर में घर का मुख्य द्वार से जुड़े होने के कारण दूकान को सील नहीं किया गया|

जिनलोगों को गिरफ्तार किया उनके नाम दीपक कुमार, हिमांशु गुप्ता, विनोद कुमार, अभिषेक कुमार और विष्णु गुप्ता है |

इस अवैध कार्य के लिए पूर्व रोहतास जिलाधिकारी पंकज दीक्षित, अनुमंडलाधिकारी एवं इंसिडेंट कमांडर के फर्जी हस्ताक्षर का इस्तेमाल किया जाता था| फिलहाल पुलिस ने फर्जीवाड़े गिरोह के पाँच लोगों पर एफआईआर कर जेल भेज दिया है और इस मामले की गहराई से जाँच की जा रही है|

कार्यपालक पदाधिकारी डेहरी के आवदेन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है|

इस खबर को भी पढ़ें:- कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए मॉडल स्कूल डालमियानगर में होगा निःशुल्क इलाज

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *