Dehri to Patna Train । Dehri to Patna Bus। Time Table । Distance

Dehri to Patna Train । Dehri to Patna Bus। Time Table । Distance

Dehri to Patna Train / Bus :- डेहरी ऑन सोन से राजधानी पटना के लिए ट्रेन एवं बस की सुविधा उपलब्ध है। डेहरी ऑन सोन से पटना की दूरी (Dehri to Patna distance) रेलमार्ग से 177 किलोमीटर है। डेहरी ऑन सोन से रोजाना पटना आने/जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक है इसीलिए डेहरी से पटना के बीच चलने वाली बस एवं ट्रेन की संख्या अच्छी खासी है।

Train from Dehri to Patna। डेहरी ऑन सोन से पटना के लिए ट्रेन

डेहरी ऑन सोन से पटना (Dehri to Patna train) के लिए कुल चार ट्रेन है। डेहरी से पटना के बीच सभी ट्रेनों का परिचालन लगभग मध्य रात्रि से लेकर सुबह के बीच होता है। जिसका विस्तृत विवरण एवं सभी ट्रेनों की समय सारणी आप नीचे दिए हुए टेबल में देख सकते है। निम्नलिखित सभी ट्रेनों का परिचालन वाया गया जंक्शन होते हुए होता है।

ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर आगमन (Arrival) / प्रस्थान (Departure) का समय पटना जंक्शन पहुँचने का समय
14224 वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस रात्रि 11:03 / 11:05 बजे रात्रि 3:20 बजे
13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस रात्रि 01:30 / 01:55 सुबह 06:50 बजे
13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस सुबह 03:50 / 04:10 सुबह 09:20 बजे
13244 भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 04:56/04:58 बजे सुबह 10:00 बजे
Dehri to Patna train time table
bhabhua patna intercity special dehri to patna train

Dehri to Patna Fastest Train

डेहरी ऑन सोन से पटना सबसे कम समय में पहुँचने के लिए इस रूट की सबसे लोकप्रिय ट्रेन वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस है। यह ट्रेन डेहरी से पटना के बीच का सफर मात्र 3 घंटे 58 मिनट में पूरा करती है। जबकि इसी रूट की अन्य ट्रेनें 5 घंटे से अधिक का समय लेती है।

Dehri to Patna Bus

डेहरी ऑन सोन से पटना के लिए काफी अधिक संख्या में बस का परिचालन होता है। डेहरी शहर में प्रमुख रूप से दो बस स्टैंड है। जहाँ से पटना एवं अन्य शहरों के लिए बस सुविधा उपलब्ध है। डेहरी से पटना की दुरी सड़कमार्ग से 139 किलोमीटर है जो कि डेहरी-नासरीगंज-दाऊदनगर-कलेर-अरवल-बिक्रम-नौबतपुर होते हुए पटना को जाती है।

बस स्टैंड, स्टेशन रोड :- डेहरी रेलवे स्टेशन के बिलकुल नजदीक एक बस स्टैंड ( स्टेशन गेट से 20 कदम की दुरी पर ) है। यहाँ से सबसे अधिक बसों का परिचालन पटना के लिए होता है।

मुख्य बस स्टैंड, जीटी रोड, नगर परिषद डेहरी डालमियानगर मुख्य कार्यालय के ठीक सामने स्तिथ है। इसके अतिरिक्त रोहतास, नौहट्टा एवं तिलौथू से खुलने वाली बसें डेहरी शहर के तारबंगला, रामारानी मोड़ होते हुए भी पटना के लिए परिचालित होती है। राजधानी पटना के लिए ज्यादातर बसों का परिचालन सुबह के समय उपरोक्त बस स्टैंड से होता है।

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *