28 महीने बाद पटरी पर वापस लौटेगी डेहरी ऑन सोन – गया मेमू पैसेंजर ट्रेन
रेलवे मंत्रालय द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद पूर्व मध्य रेलवे जोन के 11 जोड़ी पैसेंजर/एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है। 2 वर्षों से अधिक समय के बाद रेलवे बोर्ड द्वारा इन ट्रेनों को परिचालन की अनुमति दी गई है। इसी कड़ी में 28 महीने बाद डेहरी ऑन सोन – गया मेमू पैसेंजर ट्रेन को पटरी पर वापस लाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। डेहरी ऑन सोन से गया जंक्शन के बीच यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए यह काफी अच्छी खबर है।
आपको बता दें कि कोरोना काल से पहले इस ट्रेन का परिचालन ट्रेन संख्या 63289/90 डेहरी ऑन सोन – गया पैसेंजर ट्रेन के तौर पर होता था। उस समय यह ट्रेन गया जंक्शन से 11:10 बजे खुलने के बाद 2:05 बजे डेहरी ऑन सोन पहुँचती थी और डेहरी ऑन सोन से 3:35 बजे खुलने के बाद शाम 5:35 बजे गया जंक्शन पहुँचती थी।
फिलहाल इस ट्रेन के समय सारणी में बदलाव किया गया है और अब यह ट्रेन नए समय सारणी के साथ डेहरी ऑन सोन से गया के बीच चलेगी। इस ट्रेन के परिचालन शुरू होने के बाद डेहरी से गया जाने और गया से डेहरी आने वाले रेल यात्रियों के लिए एक नया विकल्प मौजूद रहेगा।
इस खबर को भी पढ़ें:- 29 महीनें बाद 20 अगस्त से चलेगी 18611/12 रांची-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस
03381/82 डेहरी ऑन सोन – गया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 03381 गया – डेहरी ऑन सोन मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 1 अगस्त से प्रतिदिन गया जंक्शन से सुबह 11 बजे खुलेगी और सभी स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 1:30 बजे डेहरी ऑन सोन पहुँचेगी।
**अपडेट :- 2 अगस्त से ट्रेन संख्या 03381 गया – डेहरी ऑन सोन मेमू पैसेंजर स्पेशल गया जं से 12:30 बजे खुलेगी और दोपहर 2:50 बजे डेहरी ऑन सोन पहुँचेगी।
वहीं ट्रेन संख्या 03382 डेहरी ऑन सोन – गया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 1 अगस्त से प्रतिदिन डेहरी ऑन सोन से शाम 4:10 बजे खुलेगी और सभी स्टेशनों पर रुकते हुए शाम 6:15 बजे गया जंक्शन पहुँचेगी।
इस ट्रेन का परिचालन रेलवे बोर्ड के अगले आदेश तक जारी रहेगा।
इस खबर को भी पढ़ें:- डेहरी ऑन सोन-बरकाकाना रेलखंड की 4 जोड़ी ट्रेनें हुई रद्द, 18 अगस्त तक रेल यात्रियों को होगी परेशानी
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter