20 अगस्त से चलेगी रांची-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस । 18611/12 Ranchi-Banaras Express

20 अगस्त से चलेगी रांची-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस । 18611/12 Ranchi-Banaras Express

18611/12 Ranchi-Banaras Intercity Express । रांची-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस

कोरोना काल के समय से बंद पड़ी ट्रेनों को धीरे धीरे पटरी पर वापस लाया जा रहा है। इसी क्रम में अब ट्रेन संख्या 18611/12 रांची-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस के परिचालन की मंजूरी रेलवे बोर्ड द्वारा दे दी गई है। रेल यात्रियों के लिए यह काफी अच्छी खबर है। रांची से वाराणसी के बीच यात्रा करने वाले रेल यात्रियों द्वारा काफी समय से रांची-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस को चलाने की मांग की जा रही थी। लेकिन रेलवे बोर्ड द्वारा सहमति नहीं मिलने के कारण इस ट्रेन का परिचालन संभव नहीं हो पा रहा था।

आपको बता दें कि ट्रेन संख्या 18611/12 रांची-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस को शुरू करने के लिए पलामू सांसद विष्णु दयाल राम एवं रांची सांसद संजय सेठ ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात भी किया था। इस दौरान रांची सांसद ने इस ट्रेन को सप्ताह में दो दिनों के लिए लखनऊ तक विस्तार करने का प्रस्ताव भी रखा था। जिस पर अभी विचार किया जा रहा है उम्मीद जताई जा रही है कि इस ट्रेन का विस्तार आने वाले दिनों में लखनऊ तक किया जा सकता है।

इस खबर को भी पढ़ें:- डेहरी ऑन सोन-बरकाकाना रेलखंड की 4 जोड़ी ट्रेनें हुई रद्द, 18 अगस्त तक रेल यात्रियों को होगी परेशानी

Time Table of 18611/12 Ranchi-Banaras Intercity Express रांची-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस की समय सारणी

रांची-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस के चलने से डेहरी ऑन सोन एवं आस पास के रेल यात्रियों को अब बनारस और रांची तक यात्रा करने में काफी सहूलियत होगी व अभी के मुकाबले एक और ट्रेन का विकल्प मौजूद रहेगा। लगभग 29 महीनें बाद इस ट्रेन का परिचालन शुरू होगा और यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सप्ताह के पांच (5) दिन चलेगी। आपको बता दें कोरोना से पहले ही इस ट्रेन का गंतव्य स्थान वाराणसी से आगे बनारस (मंडुआडीह) तक कर दिया गया था।

ट्रेन संख्या 18611 रांची-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस 20 अगस्त से रांची रेलवे स्टेशन से रात्रि 8:10 बजे खुलेगी और निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 5:20 बजे डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पहुँचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन अपने गंतव्य स्थान बनारस के लिए प्रस्थान करेगी और 9:25 बजे बनारस पहुँचेगी।

रांची रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन सप्ताह के सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी।

ट्रेन संख्या 18612 बनारस-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस 21 अगस्त से बनारस रेलवे स्टेशन से दोपहर 3:00 बजे खुलेगी और निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए शाम 6:17 बजे डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पहुँचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन अपने गंतव्य स्थान रांची के लिए प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 4:15 बजे रांची पहुँचेगी।

बनारस रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन सप्ताह के मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी।

इस ट्रेन में कोच संयोजन कुछ इस प्रकार है – दो गार्ड सह सामान डिब्बें, छह जनरल डिब्बें, छह शयनयान डिब्बें एवं एक तृतीय वातानुकूलित डिब्बा।

इस खबर को भी पढ़ें:- 28 महीने बाद 1 अगस्त से पटरी पर वापस लौटेगी डेहरी ऑन सोन-गया मेमू पैसेंजर ट्रेन

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *