डेहरी को जिला व नगर निगम बनाने की मांग को लेकर डिप्टी सीएम से मिले CAIT व डेहरियंस

डेहरी को जिला व नगर निगम बनाने की मांग को लेकर डिप्टी सीएम से मिले CAIT व डेहरियंस

डेहरी को जिला बनाने हेतु बीते कई वर्षों का संघर्ष अब भी जारी है। बीते दिन बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात कर डेहरी को जिला एवं नगर निगम बनाने के लिए कैट शाहाबाद के अध्यक्ष बबल कश्यप एवं डेहरीयंस के सदस्यों ने संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा।

उक्त ज्ञापन को सौंपने के दौरान इस बात की चर्चा की गई कि वर्तमान समय में डेहरी अनुमंडल में नौहट्टा, रोहतास, तिलौथु, डेहरी एवं अकोढ़ीगोला समेत कुल पांच प्रखंड है। इसमें तीन प्रखंड नासरीगंज, काराकाट एवं राजपुर को जोड़कर एक नया जिला बनाया जाए।

अगर आंकड़ों की बात करें तो आबादी एवं क्षेत्रफल की दृष्टि से डेहरी पूरे बिहार में क्रमशः 18 वे एवं 11 वें स्थान पर है। आज के परिप्रेक्ष्य में अगर उपरोक्त सभी आठ प्रखंड को मिलाते हैं तो आबादी करीबन 20 लाख के पास पहुँचती है इसके साथ साथ डेहरी आयोजन क्षेत्र की आबादी लगभग 3.5 लाख है जो कि पूरे बिहार में इकलौता ऐसा शहर है जो इतनी आबादी के बावजूद जिला मुख्यालय नहीं है। ऐसे में जिला मुख्यालय नहीं होने के कारण इस क्षेत्र के लोग कई मामलों में अपने आप को उपेक्षित महसूस करते है।

डेहरी को जिला बनाने के लिए हाथ में पोस्टर लिए हुए सोनू गुप्ता, बबल कश्यप, आकाश कुमार व पवन मिश्रा
डेहरी को जिला बनाने के लिए हाथ में पोस्टर लिए हुए सोनू गुप्ता, बबल कश्यप, आकाश कुमार व पवन मिश्रा

जिला बनने की सभी मानकों को पूरा करता है डेहरी अनुमंडल

जबकि डेहरी अनुमंडल जिला बनने की हर अहर्ताओं को पूरा करता है। वर्तमान समय में रोहतास जिला के प्रमुख विभागों के मुख्यालय डेहरी में ही अवस्तिथ है। जिसमें मुख्य रूप से पुलिस उपमहानिरीक्षक शाहाबाद, पुलिस अधीक्षक रोहतास, श्रम संसाधन एवं नियोजन विभाग, रोहतास, जल संसाधन व सिंचाई विभाग प्रमंडलीय कार्यालय एवं बी.एम.पी 2 कमान्डेंट समेत अन्य महत्वपूर्ण कार्यालय मौजूद है।

जिससे यह साफ़ साफ़ पता चलता है कि डेहरी ऑन सोन जिला मुख्यालय बनने की सारी मापदंड को पूरा करता है। गौरतलब है कि बिहार सरकार ने विगत दिनों बिहार में कुछ नए जिले बनाने के संकेत भी दिए हैं जिसके लिए सरकार ने एक कमिटी भी बनाई गई है और इस कमिटी के अध्यक्ष बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकेश्वर प्रसाद है। ऐसे में इस मुलाकात के बाद डेहरी को जिला व नगर बनाने की मांग ने तेज रफ़्तार पकड़ ली है।

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने दिया आश्वासन, जल्द करेंगे डेहरी ऑन सोन का दौरा

डेहरी को जिला व नगर निगम बनाने को लेकर उपमुख्यमंत्री से कैट व डेहरियंस के सभी सदस्यों ने विस्तारपूर्वक चर्चा किया। कैट शाहाबाद अध्यक्ष बबल कश्यप ने डिप्टी सीएम को डेहरी जिला के प्रस्तावित नक्शे और इस नए जिला के निर्माण के बाद डेहरी अनुमंडल और इसके आसपास के इलाकों को किस प्रकार विकसित किया जा सकेगा इस पर भी विस्तार से बताया जिससे वह काफी प्रभावित भी हुए।

डिप्टी सीएम ने बताया कि डेहरी के लोगों को बहुत जल्द सौगात मिल सकती है। उन्होंने बताया कि डेहरी को जिला व नगर निगम का दर्जा जरूर मिलेगा इसके लिए वो स्वयं बहुत जल्द डेहरी का दौरा भी करेंगे।

इस दौरान डालमियानगर वार्ड संख्या 9 के वार्ड प्रतिनिधि आकाश कुमार ने डिप्टी सीएम सह नगर विकास मंत्री को खेलो इंडिया के तहत डालमियानगर खेल मैदान को जीर्णोद्धार करते हुए इसे स्टेडियम बनाने हेतु ज्ञापन सौंपा है और बताया कि इससे डेहरी डालमियानगर समेत आसपास के खेल प्रेमियों को काफी लाभ मिलेगा।

इस मुलाकात के दौरान प्रदेश कैट अध्यक्ष अशोक वर्मा, शाहाबाद कैट अध्यक्ष बबल कश्यप, पूर्व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य (भाजपा) रमन सिंह एवं डेहरीयंस के तरफ से पवन कुमार मिश्र, सोनू गुप्ता, आकाश कुमार, राहुल चौधरी, दीपक कुशवाहा, अंजय कुमार, इंद्रजीत कुमार, धनंजय शर्मा, मयंक शेखर व चंदन तिवारी मौजूद थे।

उप मुख्यमंत्री के साथ इस मुलाक़ात के बाद पुरे नगरवासियों में ख़ुशी की लहर दौड़ उठी है।

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *