आंशिक समापन के साथ पुनर्बहाल हुई बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस, सप्ताह में तीन दिन चलेगी

आंशिक समापन के साथ पुनर्बहाल हुई बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस, सप्ताह में तीन दिन चलेगी

फरवरी माह से वाराणसी में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य शुरू होने के कारण डीडीयू-डेहरी ऑन सोन-गया रेलमार्ग पर प्रतिदिन चलने वाली वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन का बंद था। जिससे इस रूट से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को काफी परेशानी होती थी। बीते कल उत्तर रेलवे जोन ने बताया कि इस ट्रेन का परिचालन 28 जुलाई तक बंद रहेगा।

लेकिन आज 29 जून को पूर्व मध्य रेलवे ने अधिसूचना में बदलाव करते हुए इस ट्रेन को वाराणसी के बजाय पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक आंशिक समापन/प्रारम्भ एवं फेरों में कटौती के साथ इसका परिचालन पुनर्बहाल करने का निर्णय लिया है।

वर्तमान समय में इस ट्रेन का परिचालन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से राजगीर रेलवे स्टेशन तक सप्ताह में सिर्फ तीन दिन ही होगा।

14223/24 डीडीयू-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 14223 राजगीर-डीडीयू बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन 2 जुलाई से शुरू होगा। यह ट्रेन राजगीर से रविवार, मंगलवार एवं गुरुवार को चलेगी।

जबकि ट्रेन संख्या 14224 डीडीयू-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन 3 जुलाई से शुरू होगा। यह ट्रेन डीडीयू जं से सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी।

इस ट्रेन के समय सारणी एवं ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। डेहरी ऑन सोन समेत अन्य स्टेशनों पर इस ट्रेन का आगमन/प्रस्थान समय पहले की तरह ही रहेगा।

पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि वाराणसी में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य समापन के उपरांत इस ट्रेन का नियमित परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।

03635/36 गया-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में हुआ विस्तार

डेहरी ऑन सोन से डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर एवं आनंद विहार तक यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।

ट्रेन संख्या 03635 गया-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि को 30 जून से विस्तारित करते हुए 14 जुलाई तक कर दिया गया है।

जबकि ट्रेन संख्या 03636 आनंद विहार-गया स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि को 1 जुलाई से विस्तारित करते हुए 15 जुलाई तक कर दिया गया है। दोनों दिशाओं में यह ट्रेन 12 फेरों के लिए चलेगी।

गया-आनंद विहार-गया स्पेशल ट्रेन के समय सारणी एवं अन्य जानकारी के नीचे दिए लिंक पर लिंक पर क्लिक करें।

03635/36 गया-आनंद विहार-गया त्रैसाप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन की समय सारणी

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *