डालमियानगर रेल कारखाना को शुरू करने के लिए रेल मंत्री से मिले शाहनवाज हुसैन
बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बीते शाम रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और इस मुलाकात की सबसे अहम बात यह है कि उन्होंने रेल मंत्री से डालमियानगर रेल कारखाना को जल्द से जल्द से शुरू करने हेतु मांग की है। डेहरी ऑन सोन ही नहीं बल्कि पुरे रोहतास जिले के लोगों की यह इच्छा है कि डालमियानगर रेल कारखाना को जल्द से जल्द शुरू किया जाए।
आपको बता दें कि डेहरी ऑन सोन स्तिथ यह रेल कारखाना 2015-16 से ही प्रस्तावित है लेकिन अभी तक इस विषय पर कोई विशेष पहल नहीं हुई थी काफ़ी समय बाद किसी मंत्री ने डालमियानगर रेल कारखाना को लेकर रेल मंत्री से बातचीत किया है।
शाहनवाज हुसैन जी ने रेल मंत्री से आग्रह किया कि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) के कारण रेल कनेक्टिविटी की समस्या को दूर कर जल्द से जल्द इस प्रस्तावित रेल कारखाना को शुरू किया जाए। आपको बता दें कि डालमियानगर में रेल कारखाना लगाने के लिए भारतीय रेलवे का उपक्रम रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (RITES) को दिया गया है लेकिन इस पर अभी तक कोई भी सकारात्मक पहल शुरू नहीं हुई है।
आखिर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने क्यों उठाया डालमियानगर रेल कारखाना का मुद्दा?
आपको बता दें की दो सप्ताह पहले ही बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन जी ने रोहतास जिले का दौरा किया था। इसी बीच उनका आगमन भारत के सबसे पुराने औद्योगिक नगरी में से एक डेहरी ऑन सोन में हुआ था। डेहरी के एक निजी होटल में उद्योग मंत्री के साथ जिले के व्यापारियों के लिए संवाद कार्यक्रम रखा गया था जिसका आयोजन डेहरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स व कॉन्फ़ेडेरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के अध्यक्ष बबल कश्यप जी ने किया था।
इस कार्यक्रम में डेहरी अनुमंडल के विकास हेतु सक्रिय रूप से काम करने वाली टीम डेहरियंस के नौजवानों ने भी हिस्सा लिया। इसके साथ साथ बबल कश्यप और टीम डेहरियंस के राहुल चौधरी व सोनू गुप्ता समेत अन्य सदस्यों ने कड़ी मेहनत करके डेहरी अनुमंडल में उद्योग के तमाम संभावनाओं को पेपर पर डेटा के साथ तैयार किया और उद्योग मंत्री के समक्ष पेश किया जिससे मंत्री जी काफी प्रभावित भी हुए थे।
इसी कार्यक्रम में कैट अध्यक्ष बबल कश्यप ने उद्योग मंत्री को डालमियानगर के सुनहरे इतिहास से परिचित कराया और कहा कि इस शहर में चाहे कितने भी उद्योग लग जाए लेकिन जो ख़ुशी यहाँ के लोगों को डालमियानगर के शुरू होने से मिलेगा वो ख़ुशी शायद किसी और उद्योग लगने से न मिले।
आखिरकार उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन जी ने इस बात को काफी गंभीरता से लिया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तक डेहरी-डालमियानगर के जनता की बातों को रखा इस पहल से स्थानीय लोगों में उम्मीद की किरण एक बार फिर से जग गई है। अब देखना होगा की रेल मंत्रालय द्वारा डालमियानगर रेल कारखाना के लिए क्या पहल की जाती है।
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter