आपराधिक घटनाओं पर लगेगा लगाम, डेहरी में खुलेगा फोरेंसिक प्रयोगशाला
शाहाबाद क्षेत्र के लोगों के लिए बिहार सरकार ने सौगात दिया है रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन में विधि विज्ञान प्रयोगशाला यानि फोरेंसिक लैब (Forensic Lab in Dehri) का रीजनल ऑफिस खोलने की अनुमति प्राप्त चुकी है| डेहरी स्तिथ फॉरेंसिक लैब पुरे शाहाबाद क्षेत्र का क्षेत्रीय कार्यालय होगा जिससे भोजपुर, बक्सर, कैमूर एवं रोहतास जिले के अन्तर्गत आने वाले सभी थानों से सम्बंधित सैंपल की जाँच आसानी से की जा सकेगी|
इस कार्यालय का निर्माण डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र, पहलेजा में होगा और इसका निर्माण बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा किया जाएगा| गृह विभाग द्वारा थाना क्षेत्र के पास ही भूमि आवंटित करने का प्रस्ताव भेजा जा चूका है| अब रोहतास पुलिस को सैंपल लेकर किसी और जिले के फोरेंसिक लैब का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा और इससे समय की भी बचत होगी|
फिंगरप्रिंट समेत तमाम ऐसे सैंपल जिसका जाँच फोरेंसिक लैब में होता है अब वो सभी सैंपल की जाँच रोहतास जिले में भी संभव हो पाएगा जिससे पुलिस को किसी भी आपराधिक घटनाओं की जाँच कराने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी| इसके साथ साथ फोरेंसिक रिपोर्ट के कारण कोर्ट में लंबित मामलों की सुनवाई भी जल्द से जल्द हो पाएगी|
ज्यादा समय तक अगर फिंगरप्रिंट या अन्य कोई सैंपल की जाँच नहीं होती है तो इससे आपराधिक स्थलों से लिए गए सैंपल की गुणवत्ता प्रभावित होने का खतरा बना रहता है जिससे अपराधियों के बच निकलने की सम्भावना बढ़ जाती है लेकिन अब डेहरी में क्षेत्रीय कार्यालय खुल जाने से पुलिस को इसका लाभ मिलेगा और सबूत जुटाने में आसानी होगी|
डेहरी में फोरेंसिक लैब के लिए निम्नलिखित अधिकारियों एवं कर्मियों की होगी नियुक्ति
फोरेंसिक लैब के लिए अलग-अलग पदों पर अधिकारी समेत कर्मचारियों की नियुक्ति होगी जिसके लिए निम्नलिखित पद सृजित किया गया है| फोरेंसिक लैब के इस क्षेत्रीय कार्यालय में डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर, साइंटिफिक असिस्टेंट, अपर डिवीज़न क्लर्क, लोअर डिवीज़न क्लर्क, ड्राइवर, ऑफिस अटेंडेंट व लैब के लिए अन्य पदों पर नियुक्ति की जाएगी|
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter