केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के आशीर्वाद यात्रा में उठी डेहरी को जिला बनाने की मांग

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के आशीर्वाद यात्रा में उठी डेहरी को जिला बनाने की मांग

भारत सरकार के केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री राजकुमार सिंह बिहार में आशीर्वाद यात्रा पर निकले है| इसी बीच बीते कल शनिवार की सुबह उनका आगमन डेहरी शहर में भी हुआ| उन्होंने रोहतास जिले में आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत इंद्रपुरी बराज से किया जिसके बाद कटार-बस्तीपुर होते हुए थाना चौक पहुँचे| माननीय केंद्रीय मंत्री के साथ सासाराम सांसद श्री छेदी पासवान, बिहार विधानपरिषद की सदस्य श्रीमती निवेदिता सिंह समेत भारतीय जनता पार्टी के कई नेता मौजूद थे| थाना चौक पर स्वागत के लिए डेहरी के पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह समेत भाजपा के अन्य नेता एवं कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद थी|

Power Minister Raj Kumar Singh

डेहरी शहर में माननीय मंत्री आरके सिंह जी का भव्य स्वागत हुआ और मंत्री जी ने थाना चौक, अम्बेडकर चौक व रामरानी चौक पर स्थापित सभी महापुरूषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया| शहर के व्यवसायी वर्ग, युवा वर्ग समेत तमाम लोगों में आरके सिंह के आगमन का भारी उत्साह देखा गया| इसी बीच युवाओं से भरी टीम डेहरियंस नामक संस्था ने भी माननीय मंत्री का स्वागत किया और रोहतास जिले के सोन तटीय इलाकों के लोगों की मुख्य मांग डेहरी को जिला बनाने हेतु भी ध्यान आकर्षित किया|

जिला बनने के सभी मानकों को पूरा करता है डेहरी ऑन सोन : टीम डेहरियंस

टीम डेहरियंस के सदस्यों ने आरके सिंह को ज्ञापन देते हुए बताया कि रोहतास जिले के आठ सोन तटीय प्रखंडों को मिलाकर डेहरी जिला बनने की सभी मानकों को पूरा करता है और बताया कि रोहतास जिले का पुलिस अधीक्षक कार्यालय, शाहाबाद क्षेत्र का डीआईजी कार्यालय, सिंचाई विभाग का प्रमंडलीय स्तर का कार्यालय, श्रम कार्यालय समेत अनेक महत्वपूर्ण कार्यालय यहाँ पहले से ही मौजूद है| इस वजह से सोन तटीय आठ प्रखंडों को मिलाकर नया जिला गठित किया जाए जिसका जिला मुख्यालय डेहरी ऑन सोन होगा|

डेहरी को जिला बनाने की मांग करते हुए टीम डेहरियंस के सदस्य

डेहरी को जिला बनाने की इस मांग के दौरान डेहरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष बबल कश्यप व टीम डेहरियंस के सदस्य राहुल चौधरी, आदर्श कुशवाहा, पवन मिश्रा, नितेश कश्यप, रवि बहादुर, रामेन्द्र सिंह, राजेश शर्मा एवं अन्य लोग मौजूद थे|

जिला बनाने के साथ साथ डालमियानगर रेल कारखाना को भी शुरू करने की उठी मांग

डेहरी को जिला बनाने के साथ साथ शहर के डालमियानगर में रेल कारखाना को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग भी पोस्टर व बैनर के जरिए देखने को मिला| डेहरी शहर निवासी शिव गाँधी ने अविलम्ब डालमियानगर रेल कारखाना को शुरू करने हेतु केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को ज्ञापन सौंपा|

डेहरी को जिला बनाने के साथ साथ शहर के डालमियानगर में रेल कारखाना को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग करते हुए

शनिवार के दिन कड़ी धुप होने के बावजूद उपरोक्त दोनों मांगों को लेकर शहर के युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला और लोगों ने इन दोनों मांग को लेकर आशीर्वाद यात्रा के साथ कदम से कदम मिलाकर पैदल मार्च भी किया और केंद्रीय मंत्री समेत तमाम नेताओं का ध्यान आकर्षित करने का भरपूर प्रयास किया|

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *