डेहरी नप क्षेत्र में लंबित योजनाओं को पूरा करने के लिए सशक्त समिति ने किया बैठक
कोरोना के कारण डेहरी-डालमियानगर नगर परिषद के सभी लंबित कार्य योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने, विभिन्न विकास कार्य एवं अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श करने के बीते कल सोमवार को नगर परिषद कार्यालय में बैठक आयोजन किया गया था|
इस बैठक में पूर्व की चयनित योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति समेत अन्य मुद्दों को लेकर नगर परिषद सशक्त समिति की बैठक नगर परिषद कार्यालय में आयोजित की गई| सशक्त समिति की इस बैठक में समिति सदस्यों द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया|
सशक्त समिति की इस बैठक में मुख्य पार्षद विशाखा सिंह ने कहा कि विकास के मामले में डेहरी नगर परिषद बिहार में नंबर वन स्थान प्राप्त करें इसके लिए जरूरी है की छोटी से लेकर बड़ी योजनाओं को सफलता पूर्वक पूर्ण किया जा सके| बैठक में कनीय अभियंता द्वारा चयनित विकास योजनाओं को बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति सशक्त स्थाई समिति द्वारा दी गई|
साथ ही पूर्व में बोर्ड व सशक्त समिति द्वारा पारित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया| बैठक में श्मसान घाट की बंदोबस्ती एवं डिजिटल डिस्पले बोर्ड के अधिष्ठापन जल्द से जल्द करने का निर्णय लिया गया|
इसके अतिरिक्त शंकरपुर बडीहा में नगर परिषद की जमीन की चहारदीवारी का काम समेत अन्य कार्य योजनाएं भी काफी समय से लंबित पड़ा हुआ है| इस बैठक के बाद उपरोक्त सभी कार्य योजनाओं में तेजी आने की उम्मीद है| उपरोक्त सभी कार्य के पूरा होने के उपरांत शहरवासियों को भी नगरीय सुविधाओं का ऐहसास होगा|
डेहरी नगर परिषद के कार्यालय के इस बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक, उप मुख्य पार्षद बिंदा देवी, पार्षद चंदन कुमार, सोनू चौधरी, ब्रह्मेश्वरनाथ उर्फ काली बाबू, दीपक पासवान आदि उपस्थित थे|
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter