पटना व वाराणसी की यात्रा होगी आसान, बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस पटरी पर लौटी

पटना व वाराणसी की यात्रा होगी आसान, बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस पटरी पर लौटी

वाराणसी से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं-डेहरी ऑन सोन-गया जं-जहानाबाद-पटना होते हुए राजगीर को जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने जा रहा है| इस ट्रेन के परिचालन का इंतजार रेल यात्रियों को काफी समय से था| इस रूट पर राजगीर जाने वाली यह एकमात्र ट्रेन है|

डेहरी ऑन सोन से पटना एवं वाराणसी आने/जाने के लिए यह काफी महत्वपूर्ण ट्रेन है| समय का पालन एवं रफ़्तार के लिहाज से इस रूट पर इस ट्रेन की लोकप्रियता पटना जाने वाली अन्य ट्रेनों से कहीं अधिक है|

बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस एकमात्र ट्रेन है जिससे आप डेहरी ऑन सोन से पटना तक का सफर सबसे तेज मात्र चार घंटे में पूरा कर सकते है|

19 महीने बाद पटरी पर लौटेगी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस

वर्ष 2019 के दिसंबर माह में इस ट्रेन का परिचालन आखिरी बार वाराणसी से राजगीर के बीच हुआ था उसके बाद कुहासे के कारण इस ट्रेन को अगले साल यानि मार्च 2020 तक के लिए रद्द कर दिया गया था| जबकि मार्च 2020 में कोरोना के कारण सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था|

उसके बाद से यह ट्रेन बंद पड़ी हुई है| अब करीबन 19 महीने बाद इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने जा रहा है|

dehri-on-sone-railway-station

डेहरी से पटना एवं वाराणसी की यात्रा होगी आसान, 22 जुलाई से चलेगी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 04224 वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा स्पेशल ट्रेन वाराणसी से 22 जुलाई को रात्रि 8:30 बजे खुलेगी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं 9:35 बजे पहुंचेगी|

डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन रात्रि 11:20 बजे पहुंचेगी| जबकि गया जंक्शन 01:30 बजे, पटना जंक्शन 03:20 बजे और राजगीर सुबह 6:05 पहुँचेगी|

ट्रेन संख्या 04223 राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा स्पेशल ट्रेन राजगीर से 23 जुलाई को रात्रि 11:35 बजे खुलेगी| इसके बाद अन्य निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए यह ट्रेन पटना जं 01:40 बजे, गया जं सुबह 4:10 बजे और डेहरी ऑन सोन स्टेशन सुबह 05:29 बजे पहुंचेगी|

यह ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं सुबह 7:30 बजे और वाराणसी रेलवे स्टेशन पर 8:45 बजे पहुंचेगी|

इस ट्रेन का ठहराव नालंदा, पावापुरी रोड एवं पुसौली से हटा दिया गया है अन्य सभी स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव पहले की तरह ही होगा|

इस ट्रेन का परिचालन रेलवे के अगले आदेश तक जारी रहेगा|

वर्तमान समय में डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर ठहरने/खुलने वाली सभी ट्रेनों की ” समय सारणी ” को आप यहाँ पर क्लिक करके देख सकते है|

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *